शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘स्वदेश’ से अपना डेब्यू करने वाली गायत्री जोशी का आज जन्मदिन हैं। गायत्री का जन्म 20 मार्च 1977 को नागपुर में हुआ था। गायत्री जोशी ने अपनी पहली ही फिल्म के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था। हम आपको बताने जा रहे हैं कि किंग खान के साथ करियर की शुरुआत करने वाली गायत्री आजकल कहां हैं।
साल 1999 में गायत्री ने फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था। वो टॉप 5 फाइनलिस्ट में पहुंची थीं। साल 2000 में गायत्री ने मिस इंटरनेशनल में जापान में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था। इसके बाद गायत्री जोशी जगजीत सिंह के गाने ‘वो कागज की कश्ती’ और हंस राज हंस के गाने ‘झांझरिया’ में नजर आई थीं। उन्होंने कई बड़े ब्रांड्स के लिए विज्ञापन भी किए थे।
साल 2004 में ‘स्वदेश’ रिलीज हुई। इसमें अपने किरदार से गायत्री ने दर्शकों का ध्यान तो अपनी ओर खींचा, लेकिन फिल्म फ्लॉप होने की वजह से उन्हें आगे कोई काम नहीं मिला। इस फिल्म के लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले और लोगों को उम्मीद थी कि वो जल्द ही अगली फिल्म में भी दिखाई देंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह बॉलीवुड से दूर चली गईं।
गायत्री जोशी ने ‘स्वदेश’ की रिलीज के एक साल बाद ही बिजनेसमैन विकास ओबेरॉय से शादी कर ली और फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। विकास ओबेरॉय को रियल एस्टेट टायकून के नाम से जाना जाता है। वह मुंबई में रियल एस्टेट फर्म चलाते हैं। गायत्री अब ओबेरॉय इंडस्ट्री में अपने पति के साथ बिजनेस संभालती हैं।
आपको बता दें कि गायत्री जोशी दो बच्चों की मां हैं और अब बॉलीवुड से दूर अपने घर परिवार में व्यस्त हैं। साल 2009 में एक इंटरव्यू में गायत्री ने कहा था कि मुझे उम्मीद थी कि ‘स्वदेश’ के बाद मुझे अच्छे अवसर मिलेंगे, लेकिन कई बार जैसा सोचा हो वैसा होता नहीं। मुझे लगा था कि मैं शादी के बाद भी फिल्में कर सकती हूं, लेकिन बाद में मैंने अपने परिवार के लिए इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला ले लिया।