कपूर एंड सन्स’ जैसी शानदार फिल्म देने के बाद निर्देशक शकुन बत्रा अब दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा के साथ मिलकर लाए हैं फिल्म ‘गहराइयां’ लेकिन इस बार शकुन काफी कंफ्यूज नजर आ रहे हैं.
‘गहराइयां’ की कहानी शुरू होती है उलझे हुए रिश्तों से लेकिन ये फिल्म अचानक एकदम अलग ही प्लॉट पर पहुंच जाती है लव ट्राइएंगल और चीटिंग की कहानी, कॉर्पोरेट ड्रामा और क्राइम थ्रिलर में बदल जाती है. फिल्म के प्लॉट को संभाल नहीं पाने की वजह से ही दर्शक इससे जुड़ नहीं पाते हैं और फिल्म खत्म होने के बाद कोई असर छोड़ जाने में नाकाम साबित होती है.
फिल्म की कहानी
ये पूरी फिल्म अलीशा खन्ना (दीपिका पादुकोण), टिया खन्ना (अनन्या पांडे) और ज़ैन (सिद्धांत चतुर्वेदी) के इर्द गिर्द घूमती है. अलीशा और टिया कजिन बहनें हैं और दोनों की लाइफ काफी अलग है. जहां एक तरफ टिया अमेरिका में रहती है, उसके पास अलीबाग का बीच हाउस है और आलीशान यॉट भी है और सबसे अहम एक सक्सेसफुल बॉयफ्रेंड ज़ैन भी है.
वहीं, दूसरी तरफ अलीशा योगा इंस्टक्टर है और अपना एक एप लॉन्च करने के लिए भी स्ट्रगल कर रही है उसका बॉयफ्रेंड करण अरोड़ा (घैर्या करवा) एक स्ट्रगलिंग राइटर है जो जॉबलेस है. जब टिया काफी समय बाद अलीशा से मिलती है तो उसे अपने बॉयफ्रेंड ज़ैन से मिलवाती है और फिर जैन- अलीशा की पहली मुलाकात से ही शुरू हो जाता है कि रिश्तों में धोखेबाजी का सिलसिला.
फिल्म की कहानी आगे बढ़ते– बढ़ते और भी कॉम्पेक्स हो जाती है जो एक हद तक दर्शकों की दिलचस्प बनाए रखती है लेकिन अचानक कहानी कुछ और ही मोड़ लेती है और कॉर्पोरेट ड्रामा और क्राइम थ्रिलर कहानी के बीच जैन की मौत हो जाती है. फिल्म के आखिर में दर्शकों के लिए एक सवाल छोड़ने की भी कोशिश की गई है लेकिन फिर भी एंडिग इंप्रेसिव नहीं हो पाती है.
निर्देशन: शकुन बत्रा
स्टार कास्ट: दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे, धैर्य करवा, नसीरुद्दीन शाह, रजत कपूर
कहानी: आएशा देवित्रे ढिल्लो और शकुन बत्रा
स्क्रीनप्ले और संवाद: यश शाही, आएशा देवित्रे ढिल्लो, सुमित रॉय और शकुन बत्रा
कहां देखें: अमेज़ॉन प्राइम वीडियो