‘गजब बेइज्जती’, 24 साल की लड़की ने लाइफ पार्टनर के लिए दिया ऐड और लिखा लडका इंजिनियर हैं तो कॉल न करे

Smina Sumra
3 Min Read

Matrimonial Ad Goes Viral: कहां जाता है की जोड़ियां तो ऊपर वाला बना कर भेजता है लेकिन यहां हमें धोती पर उन्हें ढूंढने में काफी मेहनत व मशक्कत करनी पड़ती है। हमारे रिश्तेदार से लेकर मेट्रोमोनियल ऐड और वेबसाइट भी दूल्हे और दुल्हन की तलाश में मदद करते हैं। लेकिन कई बार मेट्रोमोनियल एड खबर बन कर सुर्खियों में छा जाते हैं। अब ऐसा ही एक अजीबोगरीब विवाह का विज्ञापन (Matrimonial Ad Goes Viral) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

डिजिटलाइजेशन के इस दौर में जब भी लोग अपने लिए पार्टनर खोजते हैं तो वह अपनी डिमांड भी बता देते हैं कि आखिर उनके लिए कैसा लड़का या लड़की चाहिए। हालांकि, अब भी कुछ लोग अखबारों में पुराने जमाने की तरह ही वैवाहिक विज्ञापन भी देते हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पेपर कटिंग वायरल हो रही है, जिसमें अजीबोगरीब कंटेंट को देख सभी के होश ही उड़ गए। एक लड़की ने अखबार में अपने लाइफपार्टनर को तलाशने के लिए गजब डिमांड रखी है। दूल्हे के लिए लिखा गया यह एडवरटीजमेंट (SOFTWARE ENGINEER DO NOT CALL)अब ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, अखबार (Bride Newspaper Advertisement) के इस एड को बिजनेसमैन समीर अरोड़ा ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस पोस्ट में एक न्यूज पेपर का मैट्रिमोनियल एड है, जिसमें बताया गया है कि 24 वर्षीय एमबीए, अमीर बिजनेस फैमिली बैकग्राउंड की गोरी और सुंदर लड़की के लिए परिवार को दूल्हे की तलाश है। साथ ही लडकी का परिवार सेम कास्ट का एक दूल्हा चाहता था, जो आईएएस/आईपीएस, वर्किग डॉक्टर (पीजी), उद्योगपति/व्यवसायी हो। मैट्रिमोनियल एड (Matrimonial Ad Goes Viral) में साफ साफ कहा गया है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर कॉल (SOFTWARE ENGINEER DO NOT CALL) नहीं करें।

”आईटी का भविष्य इतना अच्छा नहीं ”
विज्ञापन (Matrimonial Ad) के अंत में साफ कहा गया है, ‘सॉफ्टवेयर इंजीनियर कृपया कॉल न करें’। बिजनेस मैन समीर अरोड़ा ने इस फोटो पर कैप्शन के साथ लिखा कि,”आईटी सेक्टर का भविष्य इतना अच्छा नहीं लग रहा है। अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यूजर्स भी इस मेट्रोमोनियल एड (Matrimonial Ad Goes Viral) अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *