पहले नहीं देखी होगी ऐसी अनोखी बाइक, सिंगल टायर पर दौड़कर मचाती है धूम

Shilpi Soni
3 Min Read

युवाओं में बाइक्स को लेकर बड़ा क्रेज होता है। उन्हें नए-नए मॉडल वाली बाक्स पसंद आती है हालांकि हर किसी की बाइक को लेकर अपनी अलग चॉइस होती है। किसी को फास्ट स्पीड वाली बाइक अच्छी लगती है तो किसी को ज्यादा आवाज करने वाली बाइक पसंद आती है। वहीं कोई किफायती और ज्यादा एवरेज देने वाली बाइक पसंद करता है तो कोई अच्छे लुक वाली बाइक। फिर कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें युनीक और सबसे अलग दिखने वाली बाइक्स पसंद आती है।

रोड पर दिखी 1 टायर वाली अनोखी बाइक

आज हम आपको एक ऐसी बाइक दिखाने जा रहे हैं जिसे देख आपका दिमाग भी चकरा जाएगा। आप ने कभी ऐसी बाइक न तो देखी होगी और न ही चलाई होगी। दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सिंगल टायर वाली बाइक का वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। आमतौर पर सभी बाइक्स दो टायरों वाली ही होती है लेकिन इस वीडियो में एक सिंगल और मोटे टायर वाली बाइक नजर आ रही है।

इस अनोखी बाइक को एक लड़की चला रही है। यह बाइक दिखने में भले छोटी हो लेकिन फ़ंक्शन बहुत ही अच्छे से करती है। इसे चलाने में बड़ा मजा भी आता है। फिर जब आप रोड पर निकलते हैं तो हर किसी की निगाहें आप पर ही होती है। वीडियो में ये लड़की भी इस सिंगल टायर वाली बाइक को टशन से चलाती है हालांकि उसे ये बाइक चलते हुए देखना थोड़ा मजेदार भी लगता है।

लड़की को बाइक चलाता देख ये था लोगों का रिएक्शन

बाइक भले सिंगल टायर और छोटी हो, लेकिन इसकी बनावट इतनी अच्छी है कि ये चलाने में काफी आरामदायक है। इस बाइक का वीडियो सोशल मीडिया पर shootout_destination नाम के इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया है। इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। वीडियो पर दिलचस्प कमेंट्स भी आ रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा “ये बड़ी अनोखी बाइक है। मुझे भी चाहिए।” फिर दूसरे ने कहा “एक टायर है तो मैनटेनेंस भी कम आता होगा।” वहीं एक कमेन्ट आता है “ये तो बच्चों की लगती है। इसका बड़ा साइज़ भी आना चाहिए।” एक अन्य शख्स लिखता है “समझ नहीं आ रहा। मैं ये बाइक चलाऊ तो लोग मेरी तारीफ करेंगे या मजाकर उदाएंगे।”

यहां देखिए वीडियो:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *