क्या आप भी अपनी पत्नी के लिए कुछ अच्छा सा गिफ्ट सोच रहे है। ज्यादातर पत्नियां उम्मीद करती है की उन्हें सब से अच्छा और डिफरेंट गिफ्ट मिले। वैसे तो लेडी’स को सोने के गहने , डायमंड, और कुछ एलेक्रॉनिक चीज़े बेहद अच्छी लगती है पर इस बार के “करवा चौथ” पर अपनी पत्नी को दे ऐसा गिफ्ट जो आपकी पत्नी को देगी आर्थिक सहायता। और जीवन भर रहेगी उनके संग। उनके भविष्य को सुरक्षित बना सके।
वाइफ के लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान
sip म्युचुअल फंड में व्यवस्थित रूप से निवेश करने का एक तरीका देता है शिप के जरिए अपने फाइनेंशियल टारगेट को पूरा कर सकते हैं सीप के जरिए अपनी पत्नी के भविष्य को और अधिक सुरक्षित कर सकती है इससे उनके लिए एक बड़ा फंड आपको दोनों के भविष्य के लिए खड़ा किया जा सकता है सोनोग्राफी खरीद सकते हैं आप पत्नी के लिए गोल्ड यह गोल्ड सेविंग अकाउंट के जरिए भी निवेश कर सकते हैं।
पत्नी के लिए कारण FD या RD
आप अपनी पत्नी के लिए एचडी या रोड में भी निवेश कर सकते हैं जो उनके लिए पैसा बनाने और बढ़ाने का काम करेगी यह पैसा आपके पूरे परिवार के काम आ सकता है।
खरीद सकते है स्टॉक या शेयर।
उपहार में देना भी एक अच्छा विचार है आप लंबे समय के निवेश के ऑप्शन को देखते हुए ब्लू चिप कंपनियों में स्टॉक गिफ्ट में दे सकते हैं आप अपनी पत्नी को ऐसे उपहार दे जो उन्हें लंबे समय में फाइनेंशियल बेहतर बनाने में मदद करेगा।
पत्नी के लिए करें निवेश
आप 500 रुपये से खाता खुलवा सकते हैं. महिला सम्मान सर्टिफिकेट में ब्याज दर 7.5 फीसदी है. इसका लॉकइन 2 साल है और इसमें 1 साल निवेश के बाद ही 40% रकम निकाले जाने की सुविधा है. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम भी महिलाओं के लिए शानदार है और इसमें 6.9% से 7.5% तक ब्याज मिलता हैपत्नी के लिए पोस्ट ऑफिस की स्कीम
महिला सम्मान सर्टिफिकेट में निवेश कर सकते हैं पोस्ट ऑफिस की स्कीम में महिलाओं के लिए ₹2 लाख निवेश कर बंपर रिटर्न कमाया जा सकता है योजना में जमा किए गए पैसे पर 80c के तहत सरकार टैक्स छूट भी दे रही है इस योजना में निवेश करने पर सभी महिलाओं को टैक्स में राहत मिलेगी।