सुनिधि चौहान ने की हैं 2 शादियां ,पहली शादी 18 साल में अपने से 14 साल बड़े मुस्लिम शख्स से की और दूसरी शादी भी अपने से बहुत बड़े उम्र के शख्स से – जाने पूरी कहानी

Smina Sumra
3 Min Read

Sunidhi Chauhan: पॉपुलर सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) 14 अगस्त 39 साल की हो गई हैं। 14 अगस्त 1983 को नई दिल्ली में जन्मी सुनिधि चौहान अपनी शानदार आवाज़ के साथ ही पर्सनल लाइफ (Sunidhi Chauhan Personal Life ) को लेकर भी हमेशा चर्चाओं में रहती है। बॉलीवुड की इस फेमस सिंगर ने दो शादियां की है और सबसे दिलचस्प बात यह है कि उनके दोनों ही पति उनसे उम्र में करीब 14 साल बड़े थे। इस आर्टिकल में हम आपको सुनिधि की पर्सनल लाइफ के बारे में इंफॉर्मेशन दे रहे हैं। चलिए जानते हैं आखिर वह कौन मुस्लिम एक्टर था जिसे सुनिधि (Sunidhi Chauhan First Marriage) ने 18 साल की उम्र में अपना लाइफ पार्टनर चुना था।

सुनिधि (Sunidhi Chauhan) ने 2002 में 18 साल की उम्र में पहली शादी कोरियोग्राफर बॉबी खान से शादी की थी। हालांकि फैमिली के खिलाफ जाकर की ये शादी 2003 में ही टूट गई। वैसे एक इंटरव्यू में सुनिधि ने बताया था कि वे बॉबी के साथ बहुत खुश थीं। ससुराल वाले भी ने भी कभी भी उन्हें बहू होने का अहसास नहीं होने देते थे और बॉबी भी उन्हें बहुत प्यार करते थे। लेकिन ये शादी क्यों टूटी इसका खुलासा नहीं हुआ था।

पहली शादी टूटने के करीब 9 साल बाद 24 अप्रैल, 2012 को सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) ने पुराने दोस्त और म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक से दूसरी शादी की थी। कुछ समय बाद 1 जनवरी 2018 को सुनिधि ने पहले बेटे को जन्म दिया था। अक्सर सुनिधि और हितेश के रिश्ते में भी दरार की खबर आती रही है। 2021 में खुद सुनिधि ने एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की थी कि उनके और हितेश के रिश्ते में दरार आई थी। हालांकि, अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक है।

सुनिधि ने ‘मस्त’, ‘मिशन कश्मीर’, ‘अजनबी’, ‘सुर : द मेलोडी ऑफ़ लाइफ’,’ओमकारा’और ”मुन्नाभाई एमबीबीएस’ जैसी फिल्मों में शानदार गाए हैं। उन्होंने टीवी पर ‘इंडियन आइडल’ के 5वें और 6ठे सीजन को भी जज किया है। वे (Sunidhi Chauhan) ‘द वॉइस’ की कोच, ‘द रीमिक्स’ और ‘दिल है हिंदुस्तानी सीजन 2’ मैं भी बतौर जज नजर आई थी।

सुनिधि (Sunidhi Chauhan) महज 4 साल की उम्र से ही लोकल गैदरिंग और मंदिरों में गाना गाने लगी थीं। बचपन से ही सिंगिंग में करियर बनाने का सपना देखने वाली सुनिधि अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई । सुनिधि को 1996 में दूरदर्शन पर आने वाले म्यूजिक रियलटी शो ‘मेरी आवाज सुनो’ से पॉपुलैरिटी मिली और फिर उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *