बीते दिनों से कीमती धातुओं में गिरावट का सिलसिला बुधवार को भी जारी है. एमसीएक्स पर जहां आज फिर सोने के भाव में गिरावट आई वहीं दूसरी ओर चांदी के भाव में भी गिरावट आई है. सोना आज 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी भी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,821 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
ऐसे जानिए अपने शहर की कीमत
देश भर में एक्साइज ड्यूटी, स्टेट टैक्स और मेकिंग चार्जेज के कारण सोने के आभूषणों की कीमत अलग-अलग होती है। आप अपने शहर के सोने की कीमत मोबाइल पर भी देख सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर कीमत चेक कर सकते हैं। आपका मैसेज उसी नंबर पर आएगा, जिससे आप मैसेज करते हैं। इस तरह आप घर बैठे ही सोने के लेटेस्ट रेट के बारे में जान पाएंगे।
आभूषण बनाने में 22 कैरेट का उपयोग
आपको यहां बता दें कि ज्वैलरी बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। ज्वैलरी पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बनाया जाता है। 24 कैरेट सोने पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट 958, 22 कैरेट 916, 21 कैरेट 875 और 18 कैरेट 750.
विदेशों में कमजोर रुख रहा
बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रुख तथा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग में गिरावट के अनुरूप यहां कारोबारी गतिविधियां नरम रहीं। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना गिरावट दर्शाता 1,212.20 डॉलर प्रति औंस और चांदी गिरावट के साथ 15.57 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।