Good News: युवराज सिंह बने पिता, पत्नी हेजल कीच ने दिया बेटे को जन्म

Ranjana Pandey
2 Min Read

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह पिता बन गए हैं। युवराज की पत्नी और एक्ट्रेस हेजल कीच ने मंगलवार को बेटे को जन्म दिया है, जिसकी जानकारी खुद युवी ने पोस्ट कर साझा की है।

युवराज सिंह ने पोस्ट के जरिए खुशखबरी साझा करते हुए लिखा है,’अपने सभी प्रशंसकों, परिवार और दोस्तों के लिए हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज भगवान ने हमें एक बच्चे का आशीर्वाद दिया है। हम भगवान को यह आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देते हैं। हम चाहते हैं कि आप हमारी निजता का सम्मान करें क्योंकि हम दुनिया में छोटे का स्वागत करते हैं। लव, हेजल एंड युवराज।’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)

पूर्व ऑलराउंड के इस पोस्ट पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। क्रिकेटर जगत के सितारे समेत मनोरंजन जगत की सेलिब्रिटीज भी कपल को उनके अगले पड़ाव के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। रवीना टंडन, बिपाशा बसु, सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण ने युवराज और हेजल को पैरेंट्स बनने पर विशेज दी हैं।

बताते चलें कि, बीते साल मार्च के महीने में हेजल ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान किया था। तभी से एक्ट्रेस के फैंस उनके प्रेग्नेंट होने की कयास लगा रहे थे।


बता दें कि, हेजल कीच ने एडवर्टाइजमेंट के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी। साथ ही वो सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में करीना की दोस्त के रूप में नजर आ चुकी हैं।

हेजल ने हिंदी के अलावा पंजाबी और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। वहीं, युवराज और हेजल की बात करें तो दोनों ने 12 नवंबर 2015 सगाई की थी। इसके बाद 30 नवंबर 2016 को ये कपल बड़े ही धूमधाम से शादी के बंधन में बंधा।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *