गूगल अपने पेमेंट ऐप गूगल-पे पर नई सेवा शुरू करने जा रही है। एप के जरिए बैंकों के ग्राहक प्री-अप्रूव्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। लोन की रकम तत्काल उनके बैंक खाते में जमा हो जाएगी। फिलहाल इसने चार बैंकों- आईसीआईसीआई, कोटक महिंद्रा, फेडरल और एचडीएफसी बैंक से समझौता किया है।
यह लोन तुरंत मिल जाता है और इसका रीपेमेंट करना भी बहुत आसान होता है. ₹10000 से शुरू होने वाला यह लोन 7 महीने से 12 महीने तक की अवधि में लौटाया जा सकता है. सैशे लोन लेने के लिए आपको कोई लोन एप डाउनलोड करना पड़ सकता है. पिछले साल सितंबर में भारतीय रिजर्व बैंक ने UPI के साथ रुपे क्रेडिट कार्ड को लिंक करने की अनुमति दी .
भारत में इस समय खुदरा लोन देने के लिए कई चीनी ऐप है जिनकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यह ऐप गैरकानूनी तरीके का इस्तेमाल करते हुए लोगों को लोन देते हैं और उन्हें वसूली के लिए जमकर प्रताड़ित करते हैं.
G pay लोन
गूगल के रिटेल लोन सर्विस से लोगों को एक भरोसेमंद स्रोत से पैसे मिलेंगे. ध्यान रखने वाली बात यह है कि गूगल सीधे यह सैशे लोन ग्राहकों को नहीं दे रहा है बल्कि कंपनी एक मीडियम का काम कर रही है और यह लोन उन्हें बैंक से मिल रहा है।
गूगल पे ने इसके लिए डीएमआई फाइनेंस के साथ पार्टनरशिप की है. गूगल पे ने एक क्रेडिट लाइन इनेबल किया है जो मर्चेंट की मदद करेंगे. इसके लिए गूगल पे ने ई पे लेटर के साथ पार्टनरशिप की है. सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन डिस्ट्रीब्यूटर पर इस क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल करके कारोबारी अपना स्टॉक और सप्लाई खरीद सकते है।
पर्सनल लोन के पोर्टफोलियो में विस्तार के लिए गूगल पे ने एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप किया है. छोटे व्यापारियों को लोन देने के इस कारोबार से गूगल को भारत के वित्तीय बाजार में एंट्री करने में मदद मिलने वाली है।
इस समय पेटीएम, फोन पे, भारत पे जैसी बड़ी पेमेंट कंपनियां पहले से ही ऐसी सेवा ऑफर कर रही है. गूगल पे ने इस लोन को सैशे लोन का नाम दिया है. सैशे लोन का मतलब छोटे टेन्योर के लिए दिया जाने वाला छोटी रकम का लोन है. यह लोन तुरंत मिल जाता है और इसका रीपेमेंट करना भी बहुत आसान होता है।
8 स्टेप में आपको लोन मिल जाएगा.
गूगल पे से बिजनेस के लिए लोन चाहिए तो सबसे पहले आपका गूगल पे फॉर बिजनेस ऐप पर अकाउंट होना चाहिए. आइए जानते हैं कैसे 8 स्टेप में आपको गूगल पे से बिजनेस के लिए छोटा लोन मिल जाएगा.
- सबसे पहले अपना Google Pay for Business ऐप खोलें.
- इसके बाद Loans सेक्शन में जाएं और Offers टैब पर क्लिक करें.
- वहां पर आपको जितना लोन चाहिए, उसे सेलेक्ट कर के Get started पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही आप लेंडिंग पार्टनर की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे.
- इसके बाद अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन करें. वहां आपको अपनी पर्सनल डीटेल्स भी देनी होंगी. साथ ही लोन अमाउंट तय करना होगा और बताना होगा कि लोन कितनी अवधि के लिए लिया जा रहा है.
- इसके बाद आपको अपने फाइनल लोन ऑफर को रिव्यू करना होगा और लोन एग्रीमेंट को e-sign करना होगा.
- ये सब होने के बाद आपको कुछ KYC दस्तावेज जमा करने होंगे, जिससे आपका वेरिफेकेशन होगा.
- इसके बाद EMI भुगतान के लिए आपको Setup eMandate या Setup NACH पर क्लिक करना होगा.
- अगले स्टेप में आपको अपनी लोन एप्लिकेशन को सबमिट करना होगा और लोन आपको मिल जाएगा. आप अपने ऐप के My Loan सेक्शन में अपने लोन को ट्रैक कर सकते है।