Government Sheme : लोग जमकर उठा रहे है सरकार की इन 3 स्कीमों का फायदा, मिल रही लाखों रुपए की मदद

Durga Pratap
4 Min Read

Government Sheme : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2014 से ही इस पद पर मौजूद हैं और उनके नेतृत्व में बीजेपी सरकार काफी अच्छे काम कर रही है. आपको पता ही होगा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा कई स्कीम आम जनता के लिए चलाई जा रही हैं, जिनका लोग जमकर फायदा भी उठा रहे हैं. मोदी सरकार द्वारा इन स्कीमों को चलाकर लोगों को बहुत फायदा दिया जा रहा है. मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है तब से ही वह आम जनता के लिए कई स्कीम लॉन्च कर रही है और इन स्कीम का लोग जमकर फायदा उठा रहे हैं. आज हम कुछ खास स्कीम के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिनका आपको पता नहीं होगा और आप भी इन का फायदा उठाकर लाखों रुपए की मदद सरकार से ले सकते हैं…

Government Sheme

Government Sheme : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 

आप लोगों को बता दें कि यह सरकार द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना है जो हर साल रिन्यू होती है. हमारा मतलब है कि यह सुरक्षा बीमा योजना 1 साल के लिए होती है और इसे अगले साल के लिए फिर से शुरू करवाना होता है. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में किसी की मृत्यु या विकलांग होने पर उसे बीमा योजना का कवरेज मिलता है. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 18 साल से लेकर 70 साल के व्यक्ति बैंक या डाकघर में बचत खाता खुलवा सकते हैं और वे इस योजना के तहत नामांकन करवा सकते हैं. इस योजना के तहत अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु या विकलांगता हो जाती है तो उसे 2 लाख रुपए का मुआवजा (आंशिक विकलांगता में 1 लाख रुपए) मिलते है.

Government Sheme : स्टार्टअप इंडिया 

मोदी सरकार द्वारा स्टार्टअप इंडिया की स्कीम साल 2016 में शुरू की गई थी. मोदी सरकार द्वारा स्टार्टअप इंडिया की स्कीम देश में इनोवेशन और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई थी जिससे देश में मौजूद परिस्थिति तंत्र बने और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने के साथ ही लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा हो. यह स्कीम उन लोगों के लिए चलाई गई है जो स्टार्टअप खोलना चाहते हैं और इनोवेशन के क्षेत्र में कुछ नया करना चाहते हैं.

Government Sheme

Government Sheme : पीएम किसान सम्मान निधि योजना 

मोदी सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना साल 2019 में शुरू की गई थी. यह योजना उन किसानों के लिए थी के पास पर्याप्त भूमि हैं और वह खेती में वित्तीय मदद चाहते हैं. इस योजना के तहत उन किसानों को हर साल सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय मदद की जाती है. इसमें डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर मोड के माध्यम से हर साल तीन किस्तों में कुल 6000 रुपए की आर्थिक मदद सरकार द्वारा किसानों को दी जाती है. ये योजना उन छोटे और सीमांत किसानों के लिए है जिसके पास 2 हेक्टेयर भूमि है, लेकिन बाद में इस योजना का दायरा भूमिधारी किसानों को लाभ देने के लिए बढ़ा दिया गया.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *