सुकन्या समृद्धि योजना
जैसे कि आप सब जानते हैं कि भारत सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं बेटियों की सुरक्षा के लिए चलाई गई है जैसे हाल ही में “सुकन्या समृद्धि योजना” भारतमें प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने एक योजना की शुरुआत की जिसका नाम है सुकन्या समृद्धि योजना . यह एक छोटी सी निवेश योजना की श्रेणी मे आता है (Small Savings Scheme) .इसका मुख्य उद्देश्य बेटी के भविष्य के लिए माता पिता द्वारा की गई बचत या निवेश है. जो अपनी बेटी के उज्वल भविष्य , अच्छी शिक्षा , और उसके सपनो को पूरा करने के लिए एक छोटी सी राशी लम्बे समय तक निवेश करना चाहते है .
सुकन्या समृद्धि योजना के नियम एवम लाभ
- सुकन्या समृद्धि खाता के तहत अकाउंट खोलने के लिए डिपोजिटर को 1000/ की न्यूनतम राशि जमा करना अनिवार्य
- एक साल में सुकन्या समृद्धि खाते में न्यूनतम 1000/ रुपये से अधिकतम 1, 50,000/ रूपये तक जमा किये जा सकते हैं
- अगर वर्ष के अंत तक कूल राशि 1000/ रुपये ही प्राप्त की गई तब उस खाते को निष्क्रिय माना जायेगा जिस पर दंड स्वरूप 50/ रूपये प्रति निष्क्रिय साल लगाया जायेगा
- सुकन्या समृद्धि खाता के तहत खोले गए अकाउंट में पैसा नगद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट किसी भी तरीके से जमा कराया जा सकता हैं . चेक अथवा डिमांड ड्राफ्ट पोस्टमास्टर या ब्रांच के नाम से बनाये जा सकते हैं
पर क्या बेटियों की सुरक्षा के लिए सिर्फ यही काफी है ?
आज भारत में यहां बेटियों को लक्ष्मी माना जाता है वही उनके साथ दरिद्गी की जाती है उन्हें खिलौना समझा जाता है उनके साथ बेहद गन्दा सलूक भी होती है उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार होता है और उन्हें बहुत ज्यादा सताया जाता है
क्या समझ में बेटियों की इज्जत है ?
आज हमारे समाज में बेटियों की कोई इज्जत नहीं रही , घर में बेटी के जन्म पर ही मां बाप को उसकी चिंता रहने लगती है की जो समाज में हो रहा है जो कहीं हमारी बेटी के साथ ना हो जाए| उनके मन में डर रहता है जब वो बाहर जाती है पढ़ाई के लिए जा फिर कही भी उन्हे हर समय डर रहता है | ” हाल ही में एक उज्जैन के MP का केस सामने आया था उस में कैसे एक नन्ही सी बच्ची के साथ दरिद्गी की गई थी और वह बच्ची दर दर भटक रही थी पर किसी किसी ने उसकी मदद नहीं करी। हमारा समाज उसे देख रहा था किसी की इतनी हिम्मत नहीं पड़ेगी की उसे एक कपड़ा ही दे दे यह हमारे समाज के लिए बहुत शर्मसार था आज किसी पर भी विश्वास नहीं किया जा सकता| हमें हमारी सोच बदलनी चाहिए बेटियों के लिए उनकी इज्जत उनका सम्मान करना चाहिए | भारतीय सरकार को चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा बेटियों की सुरक्षा के लिए काम किया जाए अगर सुरक्षा होगी तो बेटियां खुद ही बहुत कुछ कर सकती है।