नोरा फतेही की गिनती बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेसेस में की जाती है। इसके साथ ही वो हमेशा अपने डांस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं, इनके एक से बढ़कर एक डांस मूव्स दर्शकों के होश उड़ा देते हैं।
वही, अगर बात करे गुरु रंधावा की तो पंजाबी पॉप स्टार होने के साथ ही उनका नाम बॉलीवुड में भी सबसे लोकप्रिय सिंगर में शुमार हैं। गुरु रंधावा अपनी गायकी के साथ ही लुक्स के मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं, उनकी फैन फॉलोइंग में लड़कियों की लंबी लिस्ट है।
हाल ही में गुरु और नोरा को जब गोवा में एक साथ देखा गया तो सोशल मीडिया पर दोनों स्टार्स के फोटो तेजी से वायरल होने लगे, जिन्हें देखने के बाद फैंस अपने आप को रोक नहीं पाए और पूछने लगे कि ‘क्या ये दोनों डेटिंग कर रहे हैं।’
गुरु रंधावा और नोरा फ़तेही ने पिछले साल ‘नाच मेरी रानी’ के म्यूजिक वीडियो में एक साथ काम किया था। उस समय इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आई थी। अब एक बार फिर से दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया तो फैंस ने तुरंत अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए। इन दिनों सोशल मीडिया पर नोरा फतेही और गुरु रंधावा की गोवा के बीच पर मस्ती करते हुए फोटो वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद इन दोनों की रिलेशनशिप की अफवाह तेज हो गई हैं। फोटो देखते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने तरह तरह के कमेंट्स करने शुरु कर दिए। एक यूजर ने लिखा, न्यू कपल, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, क्या दोनों डेटिंग कर रहे हैं? यहां देखें फोटोज…
https://www.instagram.com/p/CXVlqnRq_U1/?utm_source=ig_web_copy_link
वायरल हो रही तस्वीरों में दोनों को आपस में मस्ती भरे अंदाज में देखा जा सकता है। जहां गुरु ने प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट पहना था तो वहीं नोरा ने क्रॉप-टॉप कैरी किया था, जिसमें वे काफी हॉट नजर आ रही हैं। इन फोटोज को देखने के बाद ज्यादातर यूजर्स बस यही जानना चाहते थे कि क्या दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
नोरा की बात करें तो हाल में उनका ‘सत्यमेव जयते 2’ का गाना ‘कुसु कुसु’ खूब हिट हुआ है। इस फिल्म के पहले पार्ट में नोरा का गाना ‘दिलबर दिलबर’ भी खूब हिट हुआ था। नोरा ने सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ और अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में ऐक्टिंग भी की है जिसको काफी तारीफ मिली थी।