मध्य प्रदेश में पानी के साथ-साथ आग के शोले उगल रहा हैंडपंप, अजीब घटना से ग्रामीणों में फैली दहशत

Smina Sumra
3 Min Read

Madhya Pradesh Viral Video: हैंडपंप से आग की लपटें और पानी निकलने का वीडियो (Hand Pump Spewing Fire In Chhatarpur) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस असामान्य नजारे के बारे में क्षेत्र के अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है।

Hand Pump Spewing Fire In Chhatarpur: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बुधवार देर रात कुछ ऐसा अजीबोगरीब मामला हुआ जिस पर यकीन करना बडा ही मुश्किल है। इस घटना ने स्थानीय लोगों को डरा दिया है। दरअसल, छतरपुर जिले (Chhatarpur district) की बक्स्वाहा (Bakswaha) तहसील से 10 किलोमीटर दूर स्थित कछार गांव (Kachhar village) से एक हैरतअंगेज (Madhya Pradesh Viral Video) वायरल हो रहा हैं। जिस पर यकीन करना बडा ही मुश्किल है। वायरल हो रहा यह वीडियो एक हैंडपंप (Visuals of the hand pump) का है, जो आग के शोले और पानी एक साथ उगल रहा है। वहीं, अधिकारियों ने भी सूचना मिलते ही मौके पर जाकर जांच की है।

स्थानीय लोगों मैं इस नजारे को कैमरे में कैद कर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। इस वायरल वीडियो में(Hand Pump Spewing Fire In Chhatarpur) में हैंडपंप से पानी और आग दोनों को एक साथ बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है, जिससे देखने वाले लोग हैरान रह जाते हैं। इसे ट्विटर पर एक कैप्शन के साथ भी साझा किया गया है, “एक हैंडपंप से आग और पानी निकल रहा है। स्थान – मध्य प्रदेश, बक्सवाहा क्षेत्र का कछार गाँव। ”

दूसरी ओर इस घटना (Hand Pump Spewing Fire In Chhatarpur) को लेकर इरकिरा के तहसीलदार झाम सिंह ने कहा कि मुझे इस संबंध (Hand pump spewing fire) में अभी-अभी जानकारी मिली है। मैं इस हैंडपंप की सही जांच और मरम्मत करवाता हूं क्योंकि उसके बाद ही वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सकता है। वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि इस हैंडपंप से पहले पानी निकला, फिर आग निकली, अब पानी और आग के शोले दोनों निकल रहे हैं। गांव में पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। पानी को लेकर स्थानीय लोग सालों से परेशान हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *