बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 15 जनवरी 1982 को मुंबई में हुआ था और वह बहुत प्रसिद्ध गायक नितिन मुकेश के पुत्र हैं। जी हां, नील नितिन मुकेश के दादा मुकेश हिंदी सिनेमा के दिग्गज गायक थे, हालांकि नील नितिन मुकेश अपने पिता और दादा की तरह फिल्मों में अपना नाम नहीं बना पाए। हाँ, वह एक फ्लॉप अभिनेता थे।
आपको बता दें कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी हालांकि बड़े होने के बाद उन्हें ज्यादा अच्छे किरदार नहीं मिल पाए। नील नितिन मुकेश को ‘विजय’ और ‘जैसी करनी वैसी भरनी’ फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में देखा गया था।नील नितिन मुकेश ने 2007 में फिल्म ‘जॉनी गद्दार’ से मुख्य अभिनेता के रूप में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। फिल्म ने उन्हें रिमी सेन, धर्मेंद्र और विनय पाठक सहित कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ मुख्य भूमिकाओं में अभिनय किया।
फिल्म में नील नितिन मुकेश के अभिनय को पसंद किया गया था और फिर उन्होंने ‘आ देखो जरा,’ ‘जेल,’ ‘लफंगे परिंदे’, ‘प्लेयर’ और ‘3 जी’ सहित कई फिल्मों में अभिनय किया। आप सभी को बता दें कि मुख्य अभिनेता के तौर पर नील नितिन मुकेश को फिल्मों में ज्यादा पहचान नहीं मिली. इसने उन्हें फिल्मों में खलनायक बनकर दर्शकों का दिल जीत लिया।हालांकि अभी तक नील नितिन मुकेश ने ‘वजीर’, ‘गोलमाल अगेन’ और ‘साहो’ में अपने खलनायक के किरदारों से दर्शकों का दिल जीता है। नायक नहीं बल्कि खलनायक के किरदार में नील नितिन मुकेश की अदाकारी को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
हालांकि आखिरी बार उन्हें फिल्म बाईपास में देखा गया था। वहीं नील नितिन मुकेश अपने नाम को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल उनका असली नाम नील नितिन मुकेश नहीं बल्कि ‘नील नितिन मुकेश चंद माथुर’ है. जी हां, और नील का नाम मशहूर गायिका लता मंगेशकर ने रखा था। दरअसल, लता मंगेशकर ने अभिनेता का नाम अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग के नाम पर रखा था।