भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 27 जनवरी से होने वाली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला है.
इससे पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने मेहमान टीम को क्लीन स्वीप कर दिया था. अब आगामी टी-20 सीरीज में भी भारतीय टीम यह प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी. फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आराम दिया गया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंपी गई है. लेकिन सीरीज खेलने से पहले हार्दिक पांड्या रांची स्थित पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. इन दोनों के मिलने की कुछ तस्वीरें हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है.
रांची पहुंचते ही हार्दिक पांड्या धोनी से मिलने पहुंच गए उनके घर
महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची में पहुंचते ही हार्दिक पांड्या उनसे मिलने उनके घर पहुंच गए. इस ऑलराउंडर ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही गई अपनी दो तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. एक तस्वीर में दोनों स्टार खिलाड़ी एक विंटेज बाइक पर बैठे हुए नजर आ रहे है.
यर विंटेज बाइक देखने से बॉलीवुड फिल्म ‘शोले’ की बाइक की तरह लग रही है जिस पर अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने सवारी की थी. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हार्दिक पांड्या ने कैप्शन भी लिखा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रांची शहर महेंद्र सिंह धोनी का घरेलू मैदान है. महेंद्र सिंह धोनी ने रांची से ही क्रिकेट की शुरुआत की थी. हालांकि महेंद्र सिंह धोनी ने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए नजर आते है और इस बार वह चेन्नई की तरफ से आखरी बार खेलते हुए दिखाई देंगे.
हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी काफी अच्छे दोस्त है. इन्होंने टीम इंडिया के लिए कई सारे मैच एक साथ खेले है. दरअसल हार्दिक पांड्या ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही खेला था.