बॉलीवुड वो समंदर है जहाँ पर हर रोज़ नई मछली आती और जाती रहती है। ऐसे में कई बॉलीवुड सितारे कुछ फिल्मों के मेहमान होते हैं। आज हम ऐसे ही एक तरह की बात करेंगे जिन्होंने अपने फिल्मी सफर को शुरू तो किया लेकिन उसे अंजाम तक पहुंचा न सके। हम बात कर रहे हैं हरमन बावेजा की, यूँ तो हरमन बावेजा का तालुक फिल्मी परिवार से रहा है लेकिन बॉलीवुड में लंबे समय तक चलने के लिए टैलेंट होना बहुत जरूरी है। हरमन बवेजा ने भी फ़िल्म में तो की लेकिन वह बिल्कुल भी चल नहीं पाए। आज हम जानेंगें कि उन्होंने फिल्मों के बाद अब कहा रुख कर लिया है।
साल 2008 में आई फ़िल्म लव स्टोरी 2050 से बॉलीवुड में हरमन बावेजा ने अपना डेब्यू किया था।जिसमें उनके अपॉजिट लीड एक्ट्रेस प्रियंका चोपडा ने काम किया था। दोनो की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद भी किया था। लेकिन इस फ़िल्म का हश्र बॉक्स ऑफिस में बेहद बुरा रहा। इस फ़िल्म के बाद हरमन बावेजा ने फ़िल्म विक्टरी की जिसमें उनके साथ अमृता राव नजर आईं।इस फ़िल्म ने भी बॉक्स ऑफिस कोई कमाल नहीं दिखाया लिहाजा यह फ़िल्म भी फ्लॉप रही। इसके बाद उन्होंने व्हाट्स योर राशि, कैप्टन इंडिया,ढिश्कियाऊं, चार साहिबज़ादे, इट्स माई लाइफ जैसी फ़िल्में की थी।
हरमन बावेजा ने जब इस इंडस्ट्री में डेब्यू किया तब उन्हें हर किसी ने ऋतिक रोशन से कंपेयर किया था। हरमन बावेजा को ऋतिक रोशन की कॉपी कहा गया वहीं उनके एक्टिंग और डांस के खूब चर्चे रहे। प्रियंका चोप्रा के साथ उन्होंने दो फ़िल्में की लेकिन दोनों ही फ़िल्में असफल रही। हरमन बावेजा को हमेशा से ऋतिक का डुप्लीकेट समझा गया जो उनके करियर के लिए बिल्कुल सही नहीं रहा। हैरी बवेजा के बेटे हरमन बवेजा का लक फ़िल्मों में एक्टिंग के लिए नहीं था। रिपोर्ट सके अनुसार हरमन बवेजा अब अपने पिता हैरी बवेजा के साथ फ़िल्मों को प्रोड्यूस करने में उनकी मदद करते हैं।