आज के ज़माने कब, क्या, कैसे, कहां, कौन और क्यों वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। सोशल मीडिया की वजह से आम लोग एक रात में फ़र्श से अर्श पर जा पहुंचे। चाहे वो छत्तीसगढ़ का सहदेव दिरदो हो या ‘Pawry हो रही है’ गर्ल हो। सोशल मीडिया ने कुछ घंटों में ही न जाने कितनों की पूरी ज़िन्दगी बदल दी। कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक रील ऑडियो वायरल हो रहा है, गाने के बोल हैं, ‘काचा बादाम’।
‘कच्चा बादाम’ गाना सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो चुका है… रील्स हो या फिर स्टोरी, हर जगह लोग इस गाने को अपने डांस के साथ शेयर कर रहे हैं। ये गाना इतना फेमस हो गया है कि अमेरिका से लेकर फिजी तक सभी लोग इस गाने में बिज़ी हैं। अभी हाल ही में इस गाने का हरियाणवी वर्ज़न आया है, जो काफी पॉपुलर हो रहा है। दरअसल, हरियाणवी सिंगर ने बहुत ही शानदार तरीके से इस गाने को रैप वर्जन में गाया है, जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है। इस गाने पर यूज़र्स प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ‘कच्चा बादाम’ गाने को नए तरीके से पेश किया गया है। मूल गाना बंगाली भाषा में है, जिसे हरियाणवी तड़के के साथ रीमिक्स किया गया है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है।खास बात यह है कि गाने में इसके असली गायक भुवन बदयाकर भी फीचर हुए हैं। हरियाणवी रीमिक्स को अमित ढल ने तैयार किया है, जबकि सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर निशा भट्ट भी इस गाने का हिस्सा हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो को Bajewala Records Haryanvi नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को 34 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। वहीं 91 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। कमेंट की तो बात ही छोड़ दीजिए…. इस वीडियो पर कमेंट्स की बौछार हो गई हैं।
कौन है भुवन बदयाकर
पश्चिम बंगाल के भुवन बदयाकर मूंगफली बेचने का काम करते हैं और साइकिल पर घूमते हुए काचा बादाम (कच्चा बादाम) गाते हुए मूंगफली बेचते हैं। दरअसल, मूंगफली को वहां बादाम कहा जाता है। बदयाकर के मूंगफली बेचते हुए गाने को किसी ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया, जिसे किसी ने म्यूजिक में पिरो दिया और कुछ खास स्टेप्स भी कोरियोग्राफ कर दिये, जिसके बाद यह वर्जन रील्स में वायरल हो गया। ना सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स बल्कि टीवी सेलेब्रिटीज भी ‘काचा बादाम’ की धुनों पर रील बना रहे हैं।
देखे वायरल वीडियो
https://youtu.be/uiqrngFTX5k?t=3