दोस्तों बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा अपनी फिल्मों एक्टिंग और इंस्टाग्राम पोस्ट की वजह से आए दिन सुर्खियों में रहती है। अनुष्का शर्मा एक बॉलीवुड अदाकारा होने के साथ-साथ भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी भी है जिसकी वजह से वह और भी ज्यादा सोशल मीडिया में छाई हुई रहती है। हाल ही में अनुष्का शर्मा को स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा इंडिया का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है लेकिन इससे पहले बहुत ही विवाद चला था और अनुष्का शर्मा ने प्यूमा इंडिया को काफी खरी-खोटी भी सुनाई थी। आइए हम आपको इस खबर के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
दरअसल तुमा इंडिया ने अनुष्का शर्मा की एक फोटो शेयर की थी जिसमें कि वह प्यूमा के ब्रांड का इस्तेमाल करती हुई नजर आ रही थी लेकिन इसके लिए उन्होंने अनुष्का शर्मा से कोई भी बातचीत नहीं की थी आपको बता दें कि बड़े सेलिब्रिटी की फोटो अगर कोई कंपनी अपने प्रचार के लिए इस्तेमाल करती है तो इसके लिए उन्हें पहले एग्रीमेंट करना होता है लेकिन इस मामले में प्यूमा कंपनी ने अनुष्का शर्मा से कोई एग्रीमेंट नहीं किया था।
इसी के चलते उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में प्यूमा इंडिया को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा था कि “मुझे यकीन है कि आपको यह पता होगा कि प्रचार करने के लिए मेरी तस्वीरों को इस्तेमाल करने के लिए आपको मेरी परमिशन की जरूरत होती है क्योंकि में आपकी ब्रांड एम्बेसडर नहीं हूं।”
लेकिन यह बात सुर्खियों में तब आई जब उसी शाम को अनुष्का शर्मा प्यूमा की एक स्टोर पर पहुंची और वहां पर खरीदारी और प्यूमा की एडवरटाइजिंग करती हुई नजर आई। दरअसल इंडिया कंपनी ने उन्हें अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बना दिया था। प्यूमा अपनी कंपनी में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने और उनके सहयोग को दिखाने के लिए अनुष्का शर्मा को ब्रांड एंबेसडर बनाया था। शाम को ही अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंपनी और उनके बीच हुए एग्रीमेंट की फोटो भी शेयर की और प्यूमा के प्रोडक्ट्स की एडवरटाइजिंग भी की।
अनुष्का शर्मा से पहले इससे कंपनी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में विराट कोहली, हार्डी संधू, युवराज सिंह, करीना कपूर आदि सेलिब्रिटी भी अपना काम कर चुके हैं। 2017 में विराट कोहली को 8 साल के लिए प्यूमा का ब्रांड एंबेसडर बनाया था जिसके लिए 110 करोड़ रुपए की डील हुई थी।