कंगना रनौत के Lock Upp में हसीना ने खोला शॉकिंग राज, Russia में पैसों के लिए किया था ये काम

Ranjana Pandey
2 Min Read

Kangana Ranaut का रिएलिटी शो Lock Upp इन दिनों कंटेस्टेंट्स को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है.शो लॉक अप पर कैदी के तौर पर पहुंचीं इंस्टाग्राम इनफ्लूएंसर अंजली अरोरा  एक ऐसा राज खोला है जिसके बारे में जानकर सभी हैरान रह गए. उन्होंने बताया कि रूस में घूमने के दौरान उन्होंने पैसों के लिए एक शॉकिंग काम किया था.

1. सबके सामने खोला राज

लॉक अप में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचीं अंजली अरोड़ा इंस्टाग्राम पर अपने बोल्ड मूव्स दिखाते हुए रील्स बनाने को लेकर मशहूर हैं. सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स कंगना रनौत से भी ज्यादा हैं. हाल ही में शो के दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक शॉकिंग राज खोला है.

2. जब गई थीं रूस

अंजली ने शो पर खुद को एलिमिनेशन से सेफ करने के लिए कंगना के सामने सीक्रेट का खुलासा किया है. उन्होंने बताया- ‘दिसंबर में मैं रूस गई थी तब मेरा कोई रिलेशनशिप नहीं रहा था. वहां पर एक रिसेप्शनिस्ट से मैं काफी अट्रैक्ट थी’.

3. पैसे लेकर अनजान शख्स संग की पार्टी

उन्होंने आगे बताया- ‘मैंने रिसेप्शनिस्ट से 5 हजार रूबल्स लिए थे. वहां पर सैटरडे नाइट थी तो उसने मुझे पार्टी के लिए ऑफर दिया था. मुझे बस पैसे चाहिए थे तो मैंने मांग लिए और उसने दे भी दिए और फिर हम साथ में पार्टी में गए थे’.

4. मम्मी पापा की चिंता

अंजली कहती हैं कि ‘ये बात मेरे किसी भी दोस्त को नहीं पता है. पता नहीं, मम्मी-पापा इसे देखकर क्या जज करेंगे’.

5. कंगना ने किया ऐलान

अंजली को इस खुलासे के बाद भले ही ये डर सता रहा हो कि मम्मी-पापा का क्या रिएक्शन होगा लेकिन उनके सीक्रेट को सुनने के बाद कंगना ने उन्हें सेफ घोषित कर दिया है.

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *