बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी फिल्मों के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। बीते कुछ सालों से एक्ट्रेस 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं।
वहीं अब इस कपल के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हैं। जी हां, बताया जा रहा है कि ये कपल अब अलग हो गया है। दोनों ने इस रिश्ते को खत्म कर दिया है।
कपल से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा है कि दोनों ने अपने संबंध खत्म कर लिए हैं। रोहमन अब सुष्मिता के घर छोड़कर अपने किसी दोस्त के पास जा पहुंचे हैं। बता दें इन दिनों सुष्मिता विदेश में अपनी दोनों बेटियों के साथ है। हालांकि ब्रेकअप की खबरों पर अभी तक किसी का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
इसी साल फरवरी महीने में सुष्मिता ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें एक बेकार रिश्ते से बाहर निकलने की बात लिखी थी। इसके बाद फैंस कयास लगाने लगे थे कि क्या रोहमन के साथ उनका ब्रेकअप हो गया है? हालांकि, इस कपल ने पब्लिक अपीयरेंस देकर इस अफवाह पर विराम लगा दिया।
View this post on Instagram
बता दें आए दिन सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे संग अपने प्यार का इजहार करते रहते थे। बता दें कि साल 2020 में रोहमन सुष्मिता और उनकी बेटियों के साथ ही शिफ्ट हुए थे। बीते दिनों खबर थी कि ये कपल जल्द शादी करने वाला है।
हालांकि बाद में सुष्मिता ने इन खबरों को बेकार बताया था। सुष्मिता ने अपनी बेटियों को गोद लिया था। 2000 में उन्होंने पहली बेटी को गोद लिया था, जिसका नाम उन्होंने रेने हैं। वहीं जनवरी 2010 में उन्होंने एक और बेटी को गोद लिया जिसका नाम उन्होंने अलीशा है।