सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। फोटो में ‘बिना सिर’ वाला सिक्योरिटी गार्ड दुकान के सामने कुर्सी पर बैठा है। बिना सिर वाले इस सिक्योरिटी गार्ड की फोटो देख पहली नजर में सब डर जाते हैं। ये फोटो तेजी से वायरल हो रहे हैं। फोटो में आप देख सकते हैं कि एक बिना सिर का सिक्योरिटी गार्ड कुर्सी पर बैठा हुआ है।
बिना सिर वाला सिक्योरिटी गार्ड
सोशल मी़डिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। फोटो में आप देख सकते हैं कि एक सिक्योरिटी गार्ड बंद दुकान के शटर के ठीक सामने कुर्सी पर बैठा हुआ। सिक्योरिटी गार्ड की यूनिफॉर्म में बैठे इस गार्ड की तस्वीर में हैरान कर देने वाली बात है कि गार्ड का सिर कहीं नजर नहीं आ रहा है। लोग फोटो देख डर भी रहे हैं तो वहीं हैरान भी हो रहे हैं कि आखिर गार्ड का सिर गया कहां? इस तस्वीर ने लोगों को डराने के साथ-साथ उन्हें कंफ्यूज भी कर दिया है।
सिक्योरिटी गार्ड का सिर गायब
इसे आंखों का धोखा कहें या कैमरे का कमाल, अगर आप इस फोटो को गौर से देखेंगे तो पता चलेगा कि कुर्सी पर बैठा गार्ड दरअसल सो रहा है। उसकी गर्दन पीछे की ओर है। कुर्सी पर बैठे-बैठे सोने की वजह से उसका सिर काफी पीछे चला गया हैं, जिसे तस्वीर लेते वक्त कैमरा कैप्चर नहीं कर सका और तस्वीर ऐसी आई कि लग रहा है कि सिर है ही नहीं।
क्या है माजरा?
इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही ये तस्वीर कई दिनों से वायरल हो रही है। फोटो फोटो Reddit पर u/NixothePaladin नाम के हैंडल से शेयर किया है। फोटो पर कमेंट कर लोग पूछ रहे हैं कि आखिर माजरा क्या है? ये फोटो किसी ऑप्टिकल इल्यूजन से कम नहीं। लोग इस फोटो पर हैरानी से भरी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। हालांकि फोटो की सच्चाई यही है कि फोटो का एंगल ऐसा है कि गार्ड का सिर कैमरे में कैद नहीं हो पाया।