83 की उम्र में वापसी कर रहीं हेलेन, इस वेब सीरीज में करिश्मा कपूर संग आएंगी नजर

Shilpi Soni
3 Min Read

अपने जबरदस्त डांस और एक्टिंग से हेलेन (Helen) ने लोगों के दिलों के बीच अपनी खास जगह बनाई है। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हेलन काफी लंबे समय बाद पर्दे पर अपनी वापसी कर रही है। हालांकि इस बार वे फिल्म में नहीं, बल्कि वेब सीरीज में नजर आएंगी। हेलन डेली बेली के निर्देशक अभिनय देव की ”ब्राउन – द फर्स्ट केस’ वेब सीरीज में दिखाई देंगी। पर्दे पर उनका ये कमबैक एक दशक बाद हो रहा है। हेलन ने शोले, डॉन जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं।

‘ब्राउन – द फर्स्ट केस’ कोलकाता के चहल-पहल वाले इलाके पर बेस्ड वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज में करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) मुख्य भूमिका में है। इस वेब सीरीज की कहानी अभीक बरुआ की बुक ‘सिटी ऑफ डेथ’ पर आधारित है। इस वेब सीरीज में सूर्य शर्मा भी खास भूमिका में हैं।

‘ब्राउन’ (Brown) वेब सीरीज में अपने किरदार को लेकर हेलन ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘जब पहली बार इसके बारे में मुझसे कॉन्टैक्ट किया गया तो ये मेरे लिए ये समझना बहुत ही आसान था। ये ना सिर्फ एक रोमांचक क्राइम ड्रामा है, बल्कि मैंने भी किरदार निभाकर अपनी पहचान बनाई है। काफी लंबे दशक बाद पर्दे पर वापसी कर मैं काफी अच्छा महसूस कर रही हूं।’

इन गानों ने दिलाई शोहरत

बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे कि हेलेन को 19 साल की उम्र में पहला ब्रेक मिला था। एक्ट्रेस को पहचान ‘मेरा नाम चिन चिन चू’ गाने से मिली। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्में कीं। शोले के मशहूर गाने ‘महबूबा, महबूबा’ ने हेलन को स्टार बना दिया। हेलन ने अपने स्टाइलिश डांस और एक्टिंग से अपने फैंस के बीच अपनी एक खास जगह बनाई थी।

इतनी फिल्मों में चुकी है नजर 

हेलन हिंदी सिनेमा की पहली आइटम डांस गर्ल हैं। वे अब तक 700 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने बंगाली फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। आखिरी बार वे मधुर भंडारकर की फिल्म ‘हीरोइन’ में नजर आईं थीं। इसके बाद उन्होंने 1983 में  फिल्मों से दूरी बना ली। 2009 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया। अब ये देखना खास होगा कि उनकी ये बेव सीरीज कितना धमाल करती है।

बता दे की हेलन का जन्म 21 नवंबर 1938 को बर्मा (म्यांमार) में हुआ था। उनकी दो शादियां हुई है। पहली शादी 16 साल की उम्र में फिल्म निर्देशक पीएन अरोरा से हुई थी। दोनों ने 16 साल तक साथ रहने के बाद एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया। इसके बाद उन्होंने सलीम खान से शादी कर ली।

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *