Helmate Man Of India Shahid Imaam : यूं तो भारत में सरकार ने सभी की सुरक्षा के लिए कई नियम बनाए लेकिन यातायात नियमों के अनुसार हाईवे पर बाइक चलाते समय हेलमेट ( use helmate when drive ) का उपयोग काफी ज्यादा जरूरी हो गया है. एक्सीडेंट से बचने के लिए लोग अक्सर हेलमेट का चुनाव करते हैं लेकिन ज्यादातर देखा गया है कि कुछ लोग इन चीजों में भी लापरवाही बरतते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए बिहार के एक युवक ने हेलमेट बेचना शुरू कर दिया था. बिहार में इसी वज़ह से उन्हें “हेलमेट मैन ऑफ बिहार” ( helmate man of india ) भी कहा जाता है. लेकिन इसके पीछे की कहानी क्या थी, आइए जानते हैं
10 साल से चल रहा है अभियान
पिछले 10 साल से यह अभियान चला रहा है. वजह इतनी थी कि उन्होंने सड़क हादसे में अपने दोस्त को खो दिया था. अपनी बाइक से जाते समय इन्होंने अपने दोस्त को कहा था कि वह हैलमेट लेकर जाए. कई बार उन्होंने चेतावनी भी दी कि वह हेलमेट लेकर जाए. उनके दोस्त ने इनकी एक भी नहीं मानी. बाद में उन्होंने अपने दोस्त को हमेशा के लिए खो दिया.
तभी से उन्होंने ठान लिया था कि वह दुनिया के हर आदमी को हेलमेट पहुंचाएंगे. आज के समय में लोग उन्हें हेलमेट मैन के नाम से जानते हैं.
हेलमेट मैन बने शाहिद इमाम
आपको बता दें कि इस युवक का नाम शाहिद इमाम है वह पेशे से इंजीनियर हैं. साल 2012 में उन्होंने अपने करीबी दोस्त को हमेशा के लिए खो दिया था. उनके दोस्त के पोस्टमार्टम में यह खबर आई कि उनके सर में बहुत ज्यादा गहरी चोट आई थी.
इस हादसे से उनके शरीर को काफी ज्यादा सदमा लगा फिर उन्होंने दुनिया के हर बाइक चलाने वाले इंसान को हेलमेट पहुंचाने का जिम्मा उठा लिया. दरअसल शाहिद एक इंजीनियर हैं इसके साथ साथ वह कंप्यूटर इंस्टिट्यूट भी चलाते हैं और लोगों को काफी प्रेरित भी करते हैं.
उन्हें अपने इस काम के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं.
Read More :
लगातार फ्लॉप हो रही हैं अक्षय कुमार की फिल्में, बॉलीवुड के खिलाडी भैया को लगा झटका