हेमा मालिनी को बॉलीवुड की “ड्रीमगर्ल” कहा जाता है। यह इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। आपको बता दें कि 60 के दशक में हेमा मालिनी बॉलीवुड इंडस्ट्री में आई थी। इनकी आखरी फिल्म “शिमला मिर्च” है। इस फिल्म में इनके साथ राजकुमार राव और रकुल प्रीत दिखाई दिए थे। यह फिल्म साल 2020 में रिलीज़ हुयी थी। इसके बाद मालिनी राजनीती में सक्रीय हो गयी।
हेमा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को छोड़ अब राजनीति में अपने कदम जमा किये है, लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री को छोड़ने के बाद भी यह अपने बेटे और पति से बहुत ज्यादा अमीर है। इंडस्ट्री में हर कोई हेमा की खूबसूरती का दीवाना है। इनकी खूबसूरती इनके फैंस को इनकी तरफ आकर्षित करती है।
उन्होंने 60 के दशक में साल 1968 में अपने करियर की शुरुआत फिल्म “सौदागर” से की थी और ड्रीम गर्ल गाने में दिखाई देने के बाद उन्हें बॉलीवुड की “ड्रीमगर्ल” का करार दे दिया गया। फैंस हेमा मालिनी की खूबसूरती के इतने दीवाने हो गये थे कि उन्हें एक के बाद एक फिल्म में काम मिलता चला गया।
हेमा मालिनी की कुल संपत्ति
इंडस्ट्री में काम करते हुए हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से साल 1980 में शादी कर ली। धर्मेंद्र उस समय 4 बच्चों के पिता थे यह बात उनके फैंस के लिए और इंडस्ट्री के लिए बहुत चौंकाने देने वाली थी। धर्मेंद्र और हेमा की लव स्टोरी इंडस्ट्री की फेमस प्रेम कहानियों में से एक है। अब अगर हेमा मालिनी की कुल सम्पति की बात की जाए तो अपनी प्रॉपर्टी की जानकारी हेमा मालिनी ने खुद साल 2019 में चुनावी हलफनामे में दी थी। हेमा ने बताया है कि यह 249 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन है।
एक से बढ़कर एक कार है हेमा मालिनी के पास
हेमा मालिनी ने बताया कि उनकी कुल नेटवर्थ में से 114 करोड़ रूपये हेमा मालिनी के और बाकि 135 करोड़ रूपये उनके पति धर्मेंद्र के है। हेमा ने बताया कि उन्हें बीते सालों में 70 करोड़ का मुनाफा हुआ है। हेमा को महंगी गाड़ियों का भी बहुत ज्यादा शौक है इसीलिए उनके कार कलेक्शन में आप ऑडी क्यू 5, मर्सिडीज बेंज एस क्लास और हुंडई सैंटा देख सकते हैं। हेमा मालिनी ने अपने ज्वेलरी कलेक्शन के बारे में भी बातचीत की और बताया उनके पास एक से बढ़कर एक बहुत महंगी ज्वेलरी है।
सौतेले बेटे सनी देओल की कुल सम्पति
अपनी मां की तरह सनी देओल भी राजनीति दुनिया में एक्टिव रहते हैं और इनके पास भी अपनी मां की तरह खूब संपत्ति है। सनी देओल ने चुनावी हलफनामे में खुद बताया है कि यह 83 करोड रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। इसमें से 60 करोड रुपए की तो चल संपत्ति है और बचे हुए 30 करोड रुपए की अचल संपत्ति उनके पास है।