सलमान खान के साथ फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से भाग्यश्री ने डेब्यू किया था। इस फिल्म से रातों रात दोनों ही एक्टर स्टार बन गए थे। मैंने प्यार किया के बाद जहां सलमान खान फिल्मों में सक्रिय रहें वहीं दूसरी तरफ भाग्यश्री का करियर ज्यादा लंबा नहीं था। लेकिन जितनी भी फिल्मों में भाग्यश्री ने काम किया उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है। भाग्यश्री के फिल्मी शुरुआत की बात करें तो उन्होंने वो ऊंचाई हासिल की जिसके लिए कई एक्टर सालों साल मेहनत करते हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलती।
अभिनेत्री भाग्यश्री का जन्म साल 1963 में महाराष्ट्र के एक राजघराने में हुआ था और राजसी परिवार से ताल्लुक रखने वाली भाग्यश्री ने अपने फिल्मी करियर में हिंदी के अलावा कई भाषाओं में काम किया है | सलमान खान और भाग्यश्री दोनों की ही मैंने प्यार किया डेब्यू फिल्म थी और पहली ही फिल्म सुपरहिट होने के साथ-साथ यह दोनों रातों-रात स्टार बन गए थे|
बात करें भाग्यश्री के निजी जिंदगी की तो इन्होंने साल 1990 में बिजनेसमैन हिमालय दासानी के साथ शादी रचाई थी और शादी के बाद भाग्यश्री ने अपने फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया| भाग्यश्री और हिमालय दासानी के दो बच्चे हैं जिनमें से इनकी बेटी का नाम अवंतिका दासानी है और बेटे का नाम अभिमन्यु दासानी है|
अवंतिका दासानी फिल्मों में भले ही नजर नहीं आई हो लेकिन वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा धमाल मचा रही हैं| अवंतिका अक्सर अपनी खूबसूरत फोटोज को सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपलोड करते रहती हैं ।अवंतिका दासानी को देखने के बाद लोगों का कहना है कि अवंतिका बिल्कुल अपनी मां पर गई है ।
अवंतिका दासानी ने अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने जो तस्वीर सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट की थी उसे लाखों फैंस ने लाइक किया। इस तस्वीर को देखने के बाद अवंतिका के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे है। क्योंकिअवंतिका ने बिल्कुल अपनी मां की ही तरह अपने चेहरे का मेकअप किया था। जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा था मानो अवंतिका अपनी मां की कार्बन कॉपी है।