बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर वन’ कहे जाने वाले गोविंदा ने अपने डांस से भी दर्शकों को खूब लुभाया। अपने हाव-भाव और अलग-अलग अंदाज में अभिनय करने वाला शायद ही कोई अन्य कलाकार हो, जो इनसे मेल खाता हो। 80 और 90 के दशक में गोविंदा ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं।
एक साथ साइन की थी 70 फिल्में
तीन दशक तक हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले गोविंदा ने लगभग 165 फिल्मों में काम किया है। गोविंदा ने कहा था, “एक वक्त मैंने एकसाथ 70 फिल्में साइन की थीं। 8-10 फिल्में अपने आप बंद हो गईं और चार-पांच फिल्में डेट्स की कमी के कारण मुझे खुद छोड़नी पड़ीं।”
एक्टिंग के साथ सिंगिंग में भी माहिर
कम लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि गोविंदा ना सिर्फ एक अच्छे एक्टर और डांसर हैं, बल्कि वह एक शानदार गायक भी हैं। कई बार बॉलीवुड के राजा बाबू अपने इस हुनर का परिचय दे चुके हैं। उन्होंने ‘आंखें’, ‘हसीना मान जाएगी’ और ‘शोला और शबनम’ जैसी फिल्मों में अपनी आवाज का जादू चलाया। 2013 में गोविंदा का म्यूजिक एल्बम ‘गोरी तेरे नैना’ रिलीज हुआ था। उनके इस एल्बम के चारों गाने फैंस को बेहद पसंद आए थे।
काम के लिए मिसाल
फिल्म ‘खुद्दार’ की शूटिंग के दौरान गोविंदा की कार का एक्सीडेंट हुआ जिसमे उन्हें गंभीर चोट लगी। जब फिल्म के क्रू को बात पता चली तो उन्होंने शूटिंग कैंसिल करने को कहा । लेकिन डॉक्टर को दिखाने के बाद गोविंदा आधी रात सेट पर पहुंच गए और सीन पूरा किया। इस बात की मिसाल आज भी कायम है। फिल्म ‘खुद्दार’ 1994 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में गोविंदा के साथ करिश्मा कपूर दिखाई दी थीं।
क्यों छिपाया था शादी का राज?
गोविंदा ने 1987 में सुनीता से गुपचुप शादी की थी. उस समय उनका करियर ग्राफ काफी ऊंचा जा रहा था। उन्हें इस बात की भी चिंता थी कि यदि ये बात बाहर आई तो उन्हें फिल्में मिलना बंद हो जाएगा। लिहाजा उन्होंने कई साल इस बात को छिपाए रखा। बाद में मां के कहने पर गोविंदा ने पूरी रीति रिवाज से सुनीता से शादी की।
राजनीति में भी गाड़े झंडे
फिल्मों के साथ-साथ वो राजनीति में भी सक्रिय हुए। साल 2004 में उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा। जिसमे उन्होंने बीजेपी के बड़े लीडर को हरा दिया।लेकिन जीतने के बाद वो कभी भी राजनीति में सक्रिय नहीं रहे। आखिरकार उन्होंने राजनीति छोड़ दी।इस बात का दुख गोविंदा को अब भी है क्योंकि यदि वो राजनीति में नहीं जाते तो शायद आज भी पर्दे पर उनका ही जलवा बरकरार रहता ।