बॉलीवुड में सुपरस्टार का स्थान हासिल करने वाले गोविंदा अब 59 साल के हो चूके हैं। उन्होंने अपना 59 वा जन्मदिन मनाया। स्क गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 को विरार महाराष्ट्र में हुआ था। एक समय था जब गोविंदा टॉप हीरो की लिस्ट में शुमार थे। कामयाबी के उच्चतम स्थान पर पहुंचने के बाद गोविन्दा के सर सक्सेस का नशा चढ़ चुका था। इसका असर उनकी करियर पर पड़ता नजर आ रहा था। उन्होंने शूटिंग मैं देर से आना शुरू कर दिया था। सुबह की शूटिंग के लिए शाम को पहुंचते थे, यही नहीं बल्कि अपने फैन को पीटकर कई समय तक विवादों के साथ उनका चोली दामन का साथ रहा।
फैन के साथ हुई झड़प के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में काफी गिरावट आई थी। धीरे धीरे उन्हें कम फ़िल्में मिलने लगीं और अब आलम ये है कि उन्हें कोई भी फ़िल्म ऑफर नहीं की जाती है। इसके बावजूद गोविंदा हर साल 12 से 14 करोड़ों की कमाई करते है। एक मीडिया रिपोर्ट कीमानें तो गोविंदा की कुल प्रॉपर्टी 135 से 140 करोड़ रुपये की आंकी गई है। यही नहीं बल्कि बताया जाता है कि गोविंदा के पास मुंबई के पॉश इलाकों में तीन बड़े बंगले है है साथ ही कई लग्जरी कारों के भी वह मालिक है।
गोविंदा ने बॉलीवुड में फ़िल्म इल्ज़ाम से डेब्यू किया था, लेकिन बहुत कम लोग ही ये जानते हैं कि उन्होंने लव 86 पहले साइन की थी पर किसी कारण वश इलज़ाम पहले रिलीज हुई। इल्ज़ाम के रिलीज होते ही वह रातों रात सुपरस्टार बन गए। इस फ़िल्म में उनके साथ नीलम कोठारी ने लीड भूमिका निभाई थी। वही पार्टनर से बॉलीवुड में दोबारा एंट्री करने वाले गोविंदा अब फ़िल्मों के लिये 5-6 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए दो करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
उनकी कमाई का मोटा हिस्सा रियल एस्टेट से आता है। उस वही रियलिटी शो में जज के तौर पर नजर आने वाले गोविंदा को अच्छी खासी रकम अदा की जाती है। गोविंदा के पास कई लग्जरी कारों का भी शानदार कलेक्शन हैं, इसमें 64 लाख रुपए की मर्सिडीज बेंज जीएलसी, मर्सिडीज सी 220D शामिल है। एक्टर के पास टोयोटा फॉर्च्यूनर और हुंडई क्रेटा कारें भी है। जुहू के जिस बंगले में वो रहते हैं वह करीबन 16 करोड़ रुपए का है।।मड आइलैंड में भी उनके पास एक बंगला है।