1991 में रिलीज हुई फिल्म सनम बेवफा ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। आज इस फिल्म को रिलीज हुए लगभग 30 साल से ज्यादा समय हो गया है लेकिन आज भी इस फिल्म को उसी चाव से देखा जाता है जैसे पहले दिन देखा गया था। इसीलिए तो 90 लाख लागत वाली इस फिल्म ने उस दौर में 14 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी जो आज के वक्त में 102 करोड़ से ज्यादा है।
फिल्म स्टार कास्ट के तौर पर मुख्य भूमिका में सलमान खान और उनकी नई हीरोइन नवोदिता शर्मा नजर आई थी। नवोदिता ने इस फिल्म में चांदनी का किरदार निभाया था, जिसने इस फिल्म में चार चांद लगा दिए थे। इसके अलावा फिल्म में प्रण और डैनी भी नजर आए थे।आज हम बात करने जा रहे हैं मुख्य तौर पर नवोदिता शर्मा के बारे में…
बता दे कि बेहद कम उम्र में अभिनेत्री ने फिल्म के लिए आडिसन दिया था। उनकी पहले की तस्वीर और अभी की तस्वीर देख कर उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया हैं।
पहली ही फिल्म में सलमान साथ किया था काम
बता दे कि नवोदिता कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी तो उन्होंने ‘सनम बेवफा’ फिल्म के डायरेक्टर सावन कुमार के पेपर में विज्ञापन को देखा था और उन्होंने फिर इस विज्ञापन के लिए ऑडिशन देने की इच्छा जताई। जब चांदनी ने ऑडिशन दिया तो वह तुरंत इस फिल्म के लिए लीड हीरोइन के लिए चुन ली गई और उनके साथ सलमान खान को इस फिल्म में लीड हीरो के लिए चुना गया।
इस फिल्म को काफी लोकप्रियता मिली थी। जिसके बाद नवोदिता शर्मा को बॉलीवुड की और फिल्मों जैसे ‘हीना’, ‘उम्र 55 की दिल बचपन का’, ‘जान से प्यारा’, ‘अ लव स्टोरी’, ‘जय किशन’, ‘इक्के पे इक्का’, ‘आजा सनम’ और हाहाकार’ जैसी कई फिल्मों में काम किया।
एक सफल बॉलीवुड करियर के बावजूद नवोदिता शर्मा ने एक्टिंग से तौबा कर ली और 1996 में उन्होंने सतीश शर्मा से शादी करके अपनी गृहस्थी बसा ली। 55 वर्षीय अदाकारा ने अब एक्टिंग छोड़ डांसिंग टीचर के तौर पर अपना करियर शुरु कर दिया। वह विदेश में एक डांस टीचर है और ऑरलैंडो में अपना एक डांस स्कूल चलाती है।
इसके अलावा वह इंटरनैशनल लेवल पर कई डांस शोज भी कर चुकी हैं। वह लाइमलाइट से पूरी तरह दूर है और भीड़ से दूर अपनी एक सफल जिंदगी इंजॉय कर रही है। जानकारी के लिए बता दें कि नवोदिता शर्मा का असल नाम रुखसार खान है। बाद में उन्होंने अपना नाम रुखसार से नवोदिता रख लिया था।