Akdi-Pakdi Song Out: अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर का गाना ‘अकड़ी-पकड़ी’ फैंस के सिर चढ़ कर बोल रहा हैं , सुनकर अपने पैर नहीं रोक पाएंगे आप

Mukesh Saraswat
3 Min Read

Akdi-Pakdi Song Out:अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा की अपकमिंग मूवी का पहला अकड़ी-पकड़ी (Akdi-Pakdi) रिलीज रिलीज हो चुका है। इस गाने ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है। अन्नया पाड़े (Ananya Panday) और विजय देवराकोंडा (Vijay Devarakonda) की केमिस्ट्री और शानदार डांस देखकर फैंस पागल हो रहे हैं। आप भी यहां पर क्लिक कीजिए और देखिए अनन्या और विजय देवरकोंडा के धमाकेदार डांस मूव्स।

साउथ सिनेमा के दमदार कलाकार विजय देवराकोंडा (Vijay Devarakonda) की फिल्मों का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। अभी बीते दिनों ही सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की अपकमिंग बॉलीवुड मूवी ‘लाइगर’ (Liger) का प्रोमो रिलीज किया था जिसे देखकर लोगों ने जमकर कमेंट किया था। अब इसी बीच इस फिल्म का पहला गाना अकड़ी-पकड़ी (Akdi-Pakdi Song Out) रिलीज हो चुका है। इस गाने ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है। विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे धमाकेदार डांस करते हुए लोगों के होश उड़ा रहे हैं। अकड़ी-पकड़ी (Akdi-Pakdi) सॉन्ग को रिलीज होते ही मिलियन से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं।

वैसे मेकर्स ने भी ‘लाइगर’ के ‘अकड़ी पकड़ी’ गाने के लिए पहले से ही माहौल बनाने की तैयारियां शुरू कर दी थी। इससे पहले रिलीज हुए गाने के फर्स्ट लुक के रिलीज में भी विजय और अनन्या का शानदार अंदाज फैंस का ध्यान खींचने में कामयाब रहा है। उस बाद इस गाने (Akdi-Pakdi Song Out) के टीजर ने लोगों की उम्मीदें बढ़ाई हैं और अब तो पूरा गाना भी आपके सामने है।

अकड़ी-पकड़ी (Akdi-Pakdi) सॉन्ग में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की एनर्जी को देखने लायक है। दोनों कलाकारों का डांस भी काफी दमदार है।

साउथ के जाने माने सुपरस्टार विजय देवराकोंडा (Vijay Devarakonda) फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) से बॉलीवुड में सनसनीखेज एंट्री करने वाले हैं। वह पहले ही इस फिल्म में अपने बोल्ड लुक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं अन्नया पाड़े (Ananya Panday) ने भी इतनी कम उम्र में अपना टैलेंट साबित कर दिखाया है।

‘लाइगर’ (Liger) ’ के बड़े हिट होने की संभावना बनी हुई है। निर्माता करण जौहर फिल्म के प्रमोशन में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं अनन्या पांडे की भी यूथ के बीच काफी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने इस फिल्म में अपने अभिनय की ताकत और टेलेंट भी दिखाया है।

फिल्म में सबसे ज्यादा नजर विजय देवराकोंडा (Vijay Devarakonda) पर है, क्योंकि हिंदी सिनेमा लवर्स में इन दिनों साउथ स्टार्स को लेकर काफी क्रेज है और बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इसका फायदा उठाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है।

Share This Article
Follow:
Mukesh Saraswat is Editor and Chief in Bwood tadka .He has total experience of 5 years in Mass Communication Media.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *