चीन में तरबूज और लहसुन देकर खरीद सकते हैं घर, रियल एस्टेट कंपनियां दे रही शानदार ऑफर

Shilpi Soni
3 Min Read

दुनिया में लोग प्रॉपर्टी खरीदने के लिए सालों की जमा पूंजी लगा देते है तब जाकर वे कही एक घर खरीद पाते है लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि अनाज और फल-सब्जी के बदले भी मकान खरीदा जा सकता है। जी हां, चीन की अर्थव्यवस्था में मंदी का असर कुछ इस तह पड़ा है कि वहा के लोग अनाज, फल और सब्जी को देकर मकान खरीद रहे हैं।

चीन के अखबार ‘द ग्लोबल टाइम्स’ के मुताबिक चाइना में रियल एस्टेट फर्मों ने अब कृषि उत्पादों में घरों के लिए भुगतान स्वीकार करना शुरू कर दिया है। चाइना के लोग अब तरबूज, गेहूं, लहसुन और कई अन्य सामानों के बदले चीन के टियर-3 और 4 के स्तर वाले शहरों में घर खरीद सकेंगे। इन शहरों की रियल एस्टेट कंपनियां लोगों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहीं हैं।

चीन के रियल एस्टेट मार्केट में भयावह मंदी

समाचार एजेंसी एफ.पी.आई ने जानकारी दी है कि ”फ्लोर एरिया के मापदंड के आधार पर चीन में घरों की बिक्री का ग्राफ लगातार 11 महीनों तक घटा है। यदि इस साल मई के आंकड़ों की तुलना बीते साल मई 2021 से करें तो इसमें 31.5 प्रतिशत की कमी आई है। चीन में हाउसिंग मार्केट बीते कुछ वर्ष में लगातार गिर रहा है। अर्थव्यवस्था में मंदी, आर्थिक संकट और परियोजना पर निर्माण शुरू होने से पहले सिक्योरिटी जमा कराने जैसे फैसले इसके पीछे मुख्य कारण है।

फल सब्जी देकर घर खरीदे

कोरोना के प्रतिबंधों और चीन में लंबे समय तक चले लॉकडाउन के कारण लोगों के पास पूंजी की भारी कमी हो गई है। रियल स्टेट डीलरों ने प्रॉपर्टी की बिक्री बढ़ाने को लेकर एक नई योजना ‘फूड फॉर होम’ चलाई है। योजना के अनुसार चाइना के तीसरे और चौथे स्तर के शहर में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए किसान पैसो के बदले 5000 किलोग्राम तक तरबूज के साथ भुगतान कर सकते हैं।

किसान तरबूज व लहसुन देकर खरीद सकते हैं घर

चीन के एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी शहर नानजिंग में एक रियल एस्टेट डेवलपर ने कहा कि ”वह स्थानीय किसानों से घर के डाउन पेमेंट के रूप में 100,000 युआन तक के तरबूज को स्वीकार करेगा।”

इसके अलावा होम बिल्डर सेंट्रल चाइना मैनेजमेंट ने मई के अंत में सोशल मीडिया पर एक एड जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि “लहसुन के नए सीजन के अवसर पर कंपनी किसानों को क्यूई काउंटी में घर खरीदने पर शानदार ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत किसान घर की कीमत के बराबर लहसुन देकर अपनी प्रॉपर्टी की बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा वूशी शहर में एक डेवलपर भुगतान के रूप में आड़ू ले रहा है।”

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *