आधार कार्ड से क्या क्या हो सकता है ?
आपकी बायोमैट्रिक पहचान की के लिए उपयोग किया जाता है भारत सर्कार की कई कलयाणकारी योजनाओ का लाभ उठाने के लिए आधार संख्या अनिवार्य है. वही इसके माध्यम से डिजिटल पेमेंट आधार पाय भी हो सकता है ऐसे में गलत हाथों में पड़ना नुकसानदायक हो सकता है, क्योंकि हैकर इसका उपयोग अनधिकृत प्रमाणीकरण करने के लिए कर सकता है। अगर हैकर आपका बायोमेट्रिक डाटा किसी भी तरह से हासिल करने में सफल रहता है, तो फिर आधार से लिंक्ड सर्विस में एक्सेस हासिल कर सकता है और हैकर्स आर्थिक नुकसान भी पहुंचा सकता है।
Aadhaar Biometric
UIDAI आपको अपने आधार बायोमेट्रिक को लॉक और अनलॉक (Aadhaar Biometric lock/unlock) करने की सुविधा देता है। इसके लिए कई तरीके मौजूद हैं।
Biometric को कैसे लॉक कर सकते है ?
- यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपने आधार और ओटीपी के साथ लॉगइन कर लें।
- लॉगइन करने के बाद ‘माय आधार’ में लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- फिर बायोमेट्रिक्स को लॉक करने की पुष्टि करें और किए गए चेंजेज को सेव करने के लिए नेक्स्ट पर क्लिक करें। इसके बाद आपका आधार बायोमेट्रिक लॉक कर दिया जाएगा।
Biometric को कैसे अनलॉक कर सकते है
अगर आपको अपने बायोमेट्रिक लॉक को अनलॉक करना है, तो फिर आपको Lock/Unlock Biometrics service पर क्लिक करना होगा।
फिर निर्देशों का पालन करते हुए नेस्क्ट बटन पर क्लिक करें। यहां पर आपको टेम्पररी और पर्मानेंट अनलॉक करने की सुविधा मिलती है। जिसे अपनी सुविधा के अनुसार सलेक्ट कर सकते हैं।
इसके बाद चेंज को सेव करने के लिए नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें। अगर टेम्पररी अनलॉकिंग (temporary unlocking) का विकल्प चयन करते हैं, तो फिर आपका आधार निर्धारित समय के बाद खुद ही लॉक हो जाएगा, जो आपको स्क्रीन पर भी दिखाई देगा। अपना बिओमेट्रिक किसे के साथ शेयर ना करे और गलत हाथो में जाने से बचाना