कैंसर शरीर में कैसे फैलता है? आइए डॉक्टर से जानें कैंसर के बारे में ज़रूरी बातें

Smina Sumra
6 Min Read
How cancer spreads in the body

आख़िर कैसे कैंसर शरीर में फैलता हैं? और कैंसर के कितने स्टेज होते है? आइए जानें विस्तार से।

How cancer spreads in the body: व्यक्ति के लिए कैंसर एक जानलेवा बीमारी होती है। इसके लक्षणों का पता जैसे लगे वैसे ही इलाज़ शुरू कर देना चाहिए। अगर किसी व्यक्ति को कैंसर की बीमारी हुई है, तो किसी प्रकार की घरेलू उपचार करने के बजाय डॉक्टर से जल्द से जल्द इलाज़ कराना चाहिए।

समय के साथ-साथ कैंसर का स्टेज़ (How cancer spreads in the body) भी बढ़ने लगता है और आख़िरी चरण में आने के साथ इलाज़ का प्रभाव बिल्कुल कम हो जाता है। और व्यक्ति की जान भी चली जाती है। आइए हम जानते हैं कि कैंसर फैलता कैसे है और कैंसर से जुड़े सारे सवालों के ज़वाब:-

:- कैंसर शरीर में कैसे फैलता है?
(How cancer spreads in the body)

1. कैंसर अगर शरीर के किसी एक हिस्से में हो तो इसे प्राइमरी कैंसर कहते हैं। वहीं जब कैंसर शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैल जाता है, तो उसे सेकेंडरी कैंसर या ट्यूमर मेटास्टैटिक कहा जाता है।

2. कैंसर शरीर के ख़ून में भी फ़ैल सकता है। उसे हीमेटोजिनस स्प्रेड कहते हैं। कैंसर के सैल्स प्राइमरी ट्यूमर से निकल के ख़ून तक पहुंच जाता है। और खून के माध्यम से पूरे शरीर के दूसरे पार्ट में पहुंच जाता है।

3. लिम्फेटिक सिस्टम के माध्यम से भी कैंसर फैल सकता है। लिम्फेटिक सिस्टम टिशूज का ग्रुप है जो कोशिकाओं को स्टोर करता है।

4. डायरेक्ट एक्सटेंशन या इंवेजन के माध्यम से भी कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों में फैल सकता है।

:- क्या छूने से भी कैंसर फैलता हैं?
(Can cancer spread by touching)

नहीं! अगर किसी व्यक्ति को कैंसर की बीमारी हैं तो ज़रूरी नहीं हैं कि दूसरे व्यक्ति को छूने पर उसे भी कैंसर हो जाए। ऐसा सिर्फ़ आर्गन या टिशू ट्रांसप्लांट के दौरान हो सकता है। कई बार शरीर में एक से ज़्यादा हिस्सों में कैंसर होता जाता है। ऐसे केस में ज़्यादातर एक ही कैंसर शरीर के अलग-अलग हिस्सों में होता है। पर सवाल ये हैं कि आख़िर कैंसर फैलता कैसे है?

दरअसल शरीर में कैंसर सबसे पहले किसी एक हिस्से में होता हैं। फिर इलाज़ की कमी के कारण, और समय बढ़ने के साथ-साथ शरीर के बाकी हिस्सों में भी फैलने लगता है। शरीर में कैंसर किसी भी हिस्से में फैल सकता है। पर अधिकतर यह सेल्स लीवर, हड्डी, या फेफड़ों में फैलने लगते हैं।

:- कैंसर की शुरुआत शरीर में कैसे होती हैं? (How does cancer start in the body)

कैंसर को जन्म देने वाले पदार्थ को कार्सिनोजेन कहते हैैं। यह कार्सिनोजेन पदार्थ किसी भी चीज़ को माना जा सकता है, जैसे वातावरण वायरस, या तंबाकू आदि। अनुवांशिक वजह से भी कैंसर हो सकता है। अगर परिवार के किसी सदस्य को कैंसर की बीमारी हैं तो उस परिवार के अन्य मेंबर को कैंसर होने का ख़तरा रहता है। लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता।

दरअसल जिनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर हो जाती है उनमें कार्सिनोजेन की वजह से कैंसर के सैल्स बनने लगते है। कोशिका में तंबाकू, रसायन, अनुवांशिक वजह वायरस के तत्व मिल जाते हैं और शरीर में कैंसर फ़ैलाने लगते हैं।

:- क्या सर्जरी या बायोप्सी की वज़ह से भी कैंसर फैल सकता है?
(Can cancer spread due to surgery or biopsy)

अधिकतर ऐसी संभावना होती है कि सर्जरी से कैंसर शरीर के दूसरे हिस्सों में फैल जाते हैं। अगर बात करें कैंसर की इलाज़ की तो कैंसर के स्टेज़ के अनुसार इलाज़ किया जाता है। कैंसर कम स्टेज़ पर पता चले तो इलाज़ भी बहुत जल्द शुरू कर देना चाहिए। कैंसर का स्टेज़ बढ़ने के साथ रिस्क भी बढ़ने लगता है। कैंसर का पता चलने के बाद डॉक्टर तय करते हैं कि कीमोथेरेपी की ज़रूरत हैं या सर्जरी करनी है।

:- कैंसर के कितने स्टेज़ होते हैं?
(What are the stages of cancer)

मुख्य रूप से कैंसर के चार स्टेज़ माने जाते हैं।

जब कैंसर शरीर के किसी एक हिस्से में होता हैं तो उसे पहली स्टेज़ माना जाता है।

कैंसर पहला स्टेज़ से थोड़ा बड़ा रूप ले लेता हैं, पर शरीर में कहीं फैला नहीं होता है। तो वह दूसरी स्टेज़ माना जाता है।

जब उस ख़ास अंग के अलावा शरीर में और जगह कैंसर फैलने लगती है तो यह तीसरी स्टेज़ की कैंसर होती हैं।

चौथी स्टेज़ में कैंसर शरीर को पूरे हिस्से में फैल जाता है। इस स्टेज़ पर इलाज़ से बीमारी को रोकना बेहद मुश्किल काम होता है।

अगर आपको कैंसर के लक्षण दिखते हैं तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें। कैंसर को पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता है। पर अच्छी इलाज़, खानपान, एक्सरसाइज़ और दवाओं से कैंसर को बढ़ने से रोका जा सकता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *