कैसे हुई शुरु कटरीना और विक्की कौशल की प्रेम कहानी, और अब शादी के लिए तैयार

Deepak Pandey
3 Min Read

कटरीना कैफ और विक्की कौशल राजस्थान के एक हेरिटेज होटल में 7 से 9 दिसंबर के बीच शादी करने वाले हैंl अब जानिए दोनों कैसे एक-दूसरे के प्यार में दीवाने हो गएl कटरीना कैफ विकी कौशल इस समय चर्चा का केंद्र बने हुए हैंl दोनों लंबे समय तक अपनी शादी को छुपाते नजर आए, ये दोनों राजस्थान के सवाई माधोपुर के महल में शादी करने वाले हैंlVicky Kaushal-Katrina Kaif wedding: Story of how the star couple fell in love

करण जौहर के शो पर शुरू हुई कहानी

विक्की कौशल और कटरीना कैफ के प्यार की कहानी करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण पर शुरू हुईl इस अवसर पर करण जौहर ने विक्की कौशल से कहा था कि कटरीना कैफ उनके साथ काम करना चाहती हैं और उन्हें लगता है कि पर्दे पर दोनों की जोड़ी अच्छी लगेगी। इसपर विकी कौशल काफी खुश हो गए थे और वह बेहोश होने का नाटक करने लगे।Vicky Kaushal & Katrina Kaif's Wedding Conditions Are Ridiculous, Close Friend Says "Is This The NAM Summit? We All Have Families..."

कई मौकों पर साथ आए नजर

कटरीना कैफ और विक्की कौशल को इसके बाद कई मौकों पर साथ देखा गया। एक इंटरव्यू के दौरान दोनों फिर साथ नजर आएl दोनों की केमिस्ट्री देखते बन रही थीl विक्की कौशल और कटरीना कैफ कई दिवाली पार्टियों और शादियों में साथ नजर आएl इसके अलावा वह शेरशाह फिल्म की स्क्रीनिंग में भी दोनों एक साथ दिखेlक्या इस एक्टर से जल्द शादी करने वाली हैं कैटरीना कैफ, सलमान खान के करीबी की एक पोस्ट ने दिया संकेत | Salman Khan close one hint vicky kaushal katrina kaif marriage

कभी नहीं किया रिश्तों को स्वीकार

कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने इतना सब कुछ होने के बावजूद दोनों ने अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया हैl दोनों अभी भी लोगों के लिए दोस्त वाले जोन में बने हैं, जबकि दोनों के अफेयर की पुष्टि हर्षवर्धन कपूर ने की हैl वहीं कई अवसर पर आयुष्मान खुराना और गजेंद्र राव ने भी अफेयर की बात पर मुहर लगाई।

इसके बावजूद दोनों ने कभी भी अपने रिश्तों को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया। दोनों ने य़शराज की फिल्म साइन की। जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि ये महज एक पब्लिसिटी स्टंट है। क्योंकि अक्सर ऐसा देखा गया है कि फिल्मों में जब भी कोई नई जोड़ी बनती है तो लोग फिल्म को सफल करने के लिए इस तरह के अफवाहें फैलाने लगते हैं।katrina vicky wedding abu jani designing dress for katrinas mehndi kunal randhawa for vicky kaushal tvi | Vicky Katrina Wedding: कैटरीना की मेहंदी के लिए अबू जानी डिजाइन कर रहे ड्रेस, विक्की

ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पर्दे पर रोमांटिंक जोड़ी को देखने के लिए आएं। विक्की और कटरीना के केस में भी ठीक इसी तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन कई मौकों पर जब दोनों को एक साथ देखा गया तो ये कयास हकीकत में बदलने लगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *