कटरीना कैफ और विक्की कौशल राजस्थान के एक हेरिटेज होटल में 7 से 9 दिसंबर के बीच शादी करने वाले हैंl अब जानिए दोनों कैसे एक-दूसरे के प्यार में दीवाने हो गएl कटरीना कैफ विकी कौशल इस समय चर्चा का केंद्र बने हुए हैंl दोनों लंबे समय तक अपनी शादी को छुपाते नजर आए, ये दोनों राजस्थान के सवाई माधोपुर के महल में शादी करने वाले हैंl
करण जौहर के शो पर शुरू हुई कहानी
विक्की कौशल और कटरीना कैफ के प्यार की कहानी करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण पर शुरू हुईl इस अवसर पर करण जौहर ने विक्की कौशल से कहा था कि कटरीना कैफ उनके साथ काम करना चाहती हैं और उन्हें लगता है कि पर्दे पर दोनों की जोड़ी अच्छी लगेगी। इसपर विकी कौशल काफी खुश हो गए थे और वह बेहोश होने का नाटक करने लगे।
कई मौकों पर साथ आए नजर
कटरीना कैफ और विक्की कौशल को इसके बाद कई मौकों पर साथ देखा गया। एक इंटरव्यू के दौरान दोनों फिर साथ नजर आएl दोनों की केमिस्ट्री देखते बन रही थीl विक्की कौशल और कटरीना कैफ कई दिवाली पार्टियों और शादियों में साथ नजर आएl इसके अलावा वह शेरशाह फिल्म की स्क्रीनिंग में भी दोनों एक साथ दिखेl
कभी नहीं किया रिश्तों को स्वीकार
कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने इतना सब कुछ होने के बावजूद दोनों ने अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया हैl दोनों अभी भी लोगों के लिए दोस्त वाले जोन में बने हैं, जबकि दोनों के अफेयर की पुष्टि हर्षवर्धन कपूर ने की हैl वहीं कई अवसर पर आयुष्मान खुराना और गजेंद्र राव ने भी अफेयर की बात पर मुहर लगाई।
View this post on Instagram
इसके बावजूद दोनों ने कभी भी अपने रिश्तों को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया। दोनों ने य़शराज की फिल्म साइन की। जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि ये महज एक पब्लिसिटी स्टंट है। क्योंकि अक्सर ऐसा देखा गया है कि फिल्मों में जब भी कोई नई जोड़ी बनती है तो लोग फिल्म को सफल करने के लिए इस तरह के अफवाहें फैलाने लगते हैं।
ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पर्दे पर रोमांटिंक जोड़ी को देखने के लिए आएं। विक्की और कटरीना के केस में भी ठीक इसी तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन कई मौकों पर जब दोनों को एक साथ देखा गया तो ये कयास हकीकत में बदलने लगे।