Gold-Silver Price Latest Updates: IBJA (इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन ) के अनुसार, कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार, 22 अगस्त को सोना 51,396 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो बीते कारोबारी दिन शुक्रवार, 26 अगस्त तक 272 रुपये बढ़कर 51,668 रुपये तक मजबूती के साथ कारोबार करता हुआ देखा गया है।
भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की साप्ताहिक कीमतों (Gold Price Weekly) में तेजी दर्ज हुई है। इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव (Gold-Silver Price Latest Updates) में 272 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी और चांदी के भाव में 497 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल दर्ज हुआ है। आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, इस बिजनेस वीक यानी 22 से 26 अगस्त की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold Price Latest Updates) का रेट 51,396 था, जो शुक्रवार को बढ़कर 51,668 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, चांदी की बात करें तो 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver Price Latest Updates) की कीमत 62,073 से बढ़कर 62,788 रुपये प्रति किलोग्राम पर निपटा है।
बुलियन मार्केट के एक्सपर्ट्स के अनुसार है कि सोने पर दबाव था वो धीरे-धीरे खत्म होगा और वाले फेस्टिव सीजन में भी सोने नरमी देखी जाएगी। केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय केडिया के मुताबिक इस साल के आखिर तक सोना 53,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।
गौरतलब है कि IBJA की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुध्दता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी दी जाती है। ये सभी रेट्स (Gold Price Latest Updates) टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इन कीमतों में GST शामिल नहीं होती है।
इस तरह 24 कैरेट वाला सोना 464 रुपये से बढ़कर 52094 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 462 रुपए से 51885 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 425 रुपए से 47718 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 348 रुपए से 39071 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 194 रुपये से तेज़ी दर्ज करते हुए 30475 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद अटका था।
22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के आभूषणों के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं। इस नंबर पर मिस कॉल देते ही कुछ ही समय में आपको SMS के द्वारा रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार (Gold Price Latest Updates) अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।