कितनी है विल स्मिथ की कुल संपत्ति? आलीशान घर और प्रॉपर्टीज के मालिक हैं अभिनेता

Ranjana Pandey
4 Min Read

94वें ऑस्कर पुरस्कार में अमेरिकन एक्टर विल स्मिथ ने ‘King Richard’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता।इस कार्यक्रम का मजा तब फीका हो गया, जब स्मिथ ने कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया। स्मिथ क्रिस द्वारा पत्नी जेडा पिंकेट का मजाक उड़ाने के बाद गुस्सा हो गए थे।थप्पड़ कांड को लेकर स्मिथ चर्चा में हैं। क्या आपको पता है कि वह कितनी संपत्ति के मालिक हैं। आइए उनके नेटवर्थ और महंगे शौक पर नजर डालते हैं।

करीब 2,600 करोड़ रुपये है स्मिथ की नेटवर्थ

सेलिब्रिटी नेटवर्थ की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता स्मिथ 350 मिलियन डॉलर यानी करीब 2,600 करोड़ रुपये के मालिक हैं।IMDb के मुताबिक, स्मिथ की फिल्में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 9.3 बिलियन डॉलर से अधिक का कलेक्शन कर चुकी हैं। हर साल वह अपने अलग-अलग प्रोजेक्ट्स से 40 मिलियन डॉलर कमा लेते हैं।2019 से 2020 के बीच स्मिथ ने अपने विभिन्न प्रोजेक्ट्स से 45 मिलियन डॉलर कमा लिए हैं।

कितनी है स्मिथ की फीस?

रिपोर्ट की मानें तो स्मिथ की कमाई का लगभग 80 फीसदी हिस्सा उनके फिल्मी करियर से आता है। बाकी 20 फीसदी वह विभिन्न कामों में निवेश करके कमाते हैं।अपने करियर की शुरुआत में स्मिथ एक फिल्म के लिए 20 से 30 मिलियन डॉलर वसूलते थे।2017 में आई नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘ब्राइट’ के लिए स्मिथ ने 20 मिलियन डॉलर चार्ज किया था। वहीं, इस फिल्म के सीक्वल के लिए उन्हें 35 मिलियन डॉलर फीस मिली थी।

सोशल मीडिया के जरिए भी खूब कमाते हैं अभिनेता

फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी हॉलीवुड अभिनेता स्मिथ का जलवा है। सोशल मीडिया पर करोड़ों की संख्या में उनके फॉलोअर्स मौजूद हैं।इंस्टाग्राम पर इस अभिनेता के 62.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि फेसबुक पर उन्हें 111 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वहीं, यूट्यूब पर स्मिथ के चैनल को करीब 10 मिलियन लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा है।

100 म‍िल‍ियन डॉलर के रियल एस्टेट के माल‍िक हैं स्मिथ

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्मिथ और उनकी पत्नी जेडा अमेरिका में लगभग 10 प्रॉपर्टीज के मालिक हैं।1999 में इन दोनों ने कैलीफॉर्न‍िया स्थ‍ित मालीबू और कालाबसास पहाड़ों के बीच 100 एकड़ की आलीशान प्रॉपर्टी 7.5 मिल‍ियन डॉलर में खरीदी थी।इसके बाद उन्होंने इसके आसपास के क्षेत्रों में कुछ और जमीनें खरीदीं। अब कुल मिलाकर इस इलाके में उन्होंने 150 एकड़ की जमीन खरीद ली है। स्मिथ 100 म‍िल‍ियन डॉलर के रियल एस्टेट के माल‍िक हैं।

कारों के अलावा अभिनेता के पास है अपना प्राइवेट जेट

आलीशान घर ही नहीं, बल्कि स्मिथ के पास महंगी गाड़ियों का कलेक्शन भी है। उनके पास अलग-अलग कंपनियों की करीब 20 कारें हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 10 मिलियन डॉलर होगी।उनके कारों के कलेक्शन में 1965 में बनी कैडिलैक एस्केलेड, बेंटले एज्योर, लाल फोर्ड मस्टैंग कन्वर्टिबल, मर्सिडीज बेंज GL450, मेबैक 57s और एक फोर्ड टॉरस शामिल है।महंगी कारों के अलावा स्मिथ और उनके परिवार के पास प्राइवेट जेट भी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *