संजय दत्त ने कैंसर से कैसे जीती थी जंग, शेयर की दिल की बात

Shilpi Soni
3 Min Read

बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त को आज कौन नहीं जानता… उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से एक बड़ी फिल्में दी है और अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह अपनी  एक खास जगह बनाई है। संजय दत्त जितना अपने लुक और एक्टिंग को लेकर चर्चा में रहते है, उतना ही वो अपनी जिंदगी को लेकर भी हमेंशा सुर्खियों में बने रहे है। संजय दत्त ने अपनी जिंदगी के कई उतार-चढ़ाव देखे है लेकिन उन्होंने अपनी हिम्मत कभी नहीं हारी।

जब संजय दत्त को हुआ था कैंसर

 

दरअसल साल 2020 में जहां एक तरफ पूरी दुनिया महामारी से जूझ रही थी, तभी संजय दत्त  को पता चला की उनको कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हुई है। उन दिनों संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर जैसी बिमारी का शिकार हुए थे। संजय दत्त को साल 2020 के अगस्त में अपने कैंसर होने का पता चला था जिसके बाद उन्होंने बिना देरी करें मुंबई में ही इलाज शुरु करवा दिया था। करीब  दो महीने मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चला था। ठीक दो महीने बाद संजू बाबा को लेकर खबर आई की संजू बाबा ने कैंसर से जंग जीत ली है।

कैंसर से जीतने में क्या रहा सहायक

वही, अब अभिनेता संजय दत्त  ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया हैं की इस जंग में किन दो चीजों ने उनका सबसे ज्यादा साथ दिया। उन्होंने कहा कि, “बहुत मुश्किल वक्त था लेकिन इच्छाशक्ति और विश्वास के आगे कैंसर नहीं टिक पाया। भगवान की कृपा, परिवार का सपोर्ट, डॉक्टर्स की देखभाल और जनता के प्यार से वो इस बिमारी से बाहर निकल पाए है।” वहीं जब सजय दत्त कैंसर से ठीक होकर लौटे तो उन्होंने अपने ठीक होने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कि जिसके बाद फैंस ने उनपर खूब प्यार लुटाया।

बता दे की  संजय दत्त अब पूरी तरह से ठीक है और वो जल्द ही फिल्म ‘शमशेरा’ में नजर आएंगे। इतना ही नहीं, अक्षय कुमार के साथ भी संजय दत्त फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में अपने अभिनय का जादू बिखेरेंगे, जिसका फैंस को काफी लंबे समय से इंतजार है। फिलहाल फैंस में सजय दत्त के नए लुक को भी लेकर काफी क्रेज बना हुआ हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *