Delhi Diaries-20 अनदेखी तस्वीरों से देखे की 150 साल पहले कैसा दिखाई देता था दिल्ली शहर

Shilpi Soni
3 Min Read

जैसा की हम सभी जानते है की दिल्ली, भारत की राजधानी ही नहीं बल्कि देश के सबसे प्राचीन शहरों में से एक है। भारत से पहले दिल्ली इन्द्रप्रस्थ की राजधानी हुआ करती थी, जिसके कारण दिल्ली का पुराना नाम ‘इंद्रप्रस्थ’ हुआ करता था।

बता दे की दिल्ली पर 300 ईसा पूर्व से ही अलग-अलग शासकों ने राज किया था और 13वीं शताब्दी में फिरोजशाह तुगलक दिल्ली का राजा बना। इसके बाद सन् 1206 में दिल्ली ‘सल्तनत’ की राजधानी बनी। इस दौरान दिल्ली पर ‘खिलजी वंश’, ‘तुगलक वंश’, ‘सैयद वंश’ और ‘लोदी वंश’ समेत कुछ अन्य वंशों के शासकों ने राज किया।

दिल्ली में आज भी मुग़ल काल में बने कई ऐतिहासिक स्मारक हैं जो इस शहर को प्राचीन बनाने का काम करती हैं। आज ये प्राचीन स्मारक दिल्ली की आन, बान और शान बन चुके हैं और यही दिल्ली की पहचान भी हैं। चलिए आप भी देखिये दिल्ली की 100 साल पुरानी तस्वीरें…

  •  सन् 1910, देश की राजधानी दिल्ली का अद्भुत नज़ारा

  •  सन् 1938 का ‘राष्ट्रपति भवन’
  •  सन् 1930, इंडिया गेट पर Armored Cars की परेड

  •  सन् 1858, दिल्ली का मशहूर ‘सेंट जेम्स चर्च’

  •  सन् 1951, दिल्ली में ‘गणतंत्र दिवस परेड’

  •  सन् 1858, दिल्ली का मशहूर ‘Humayun Tomb’

  •  सन् 1870, दिल्ली का मशहूर ‘Tughlaqabad Fort’

  •  सन् 1858, दिल्ली के मशहूर ‘लाल क़िले’ के पास यमुना नदी को पार करती नाव

  •  सन् 1865, दिल्ली की मशहूर ‘चांदनी चौक मार्किट’ की मुख्य सड़क

  •  सन् 1903, चांदनी चौक स्थित ‘वॉच टावर’

  •  सन् 1911, हाथी और घुड़सवार सेना के साथ ‘दिल्ली दरबार’ का जुलूस

  •  सन् 1900, दिल्ली का मशहूर ‘पुराना किला’

  •  सन् 1870, दिल्ली के कुतुब कॉम्प्लेक्स का ‘अलई दरवाज़ा’

  •  सन् 1858, दिल्ली में यमुना किनारे बसा ‘बाशनि घाट’

  •  सन् 1860, दिल्ली की मशहूर ‘जामा मस्जिद’

  •  सन् 1860, दिल्ली का मशहूर ‘कश्मीरी गेट’

  •  सन् 1858, दिल्ली का मशहूर ‘जंतर मंतर वेधशाला’

  •  सन् 1860, दिल्ली की मशहूर ‘जामा मस्जिद’ का पिछला हिस्सा

  •  सन् 1938, दिल्ली का मशहूर ‘Safdarjung Tomb’

  •  सन् 1903, ‘दिल्ली दरबार’ का शानदार दृश्य

तो कमेंट करके हमे बताएगा जरूर की आपको कैसी लगी दिल्ली की ये पुरानी ख़ूबसूरत तस्वीरें?

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *