बनाएं प्याज के छिलके से होममेड नेचुरल शैंपू, बालों के लिए है फायदेमंद

Smina Sumra
7 Min Read

आप आप अपने बालों में तेज़ी से ग्रोथ और नेचुरल देखना चाहते हैं तो प्याज के छिलके को फेंकने के बजाय इसका शैंपू बनाकर बालों के लिए इस्तेमाल करें। जानें इस बारे में विस्तार से।

Homemade onion shampoo: आजकल लोगों में बाल झड़ने की इतनी ज्यादा समस्या हो रही है कि लोग केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से हिचक रहे हैं। यही कारण है कि लोग होममेड प्रोडक्ट्स या नेचुरल चीज़ों का इस्तेमाल करना पसंद कर रहे हैं। और बात जब बालों की हो और प्याज़ का ज़िक्र ना हो तो होम मेड प्रोडक्ट अधूरा रह जाएगा। क्योंकि बालों के लिए प्याज को बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। यहां तक कि प्याज के छिलके भी बालों को मज़बूत बनाने और बालों की ग्रोथ करने में मदद करते हैं।

वैसे तो प्याज काटने के बाद हम लोग सारे छिलके कूड़ेदान में डाल देते हैं। लेकिन हमें नहीं पता होता है कि इन्हीं प्याज के छिलके से हम बालों के लिए टोनर और शैंपू बना सकते हैं। प्याज के छिलकों (Homemade onion shampoo) से बने शैंपू बालों को हेल्थी रखने का काम करते हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप प्याज के छिलकों को फेंकेंगे नहीं बल्कि उसे इस्तेमाल में लाएंगे। आइए जानते हैं की प्याज के छिलके से शैंपू कैसे बनाया जाता है? और इसके और कौन-कौन से फ़ायदे हैं?

प्याज के छिलके से शैंपू कैसे बनाएं? (How to make shampoo from onion peel)

1:- आपको प्याज का शैंपू बनाने के लिए सिर्फ मेथी दाने प्याज के छिलके, एलोवेरा जेल और विटामिन ई कैप्सूल की ज़रूरत है।

2:- इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप चार से पांच प्याज के छिलके को निकाल कर अलग कर लें।

3:- अब आप इन सारे छिलकों को एक बर्तन में डाल दें। उसके बाद उसमें मेथी दाने, चाय की पत्ती और पानी डालकर उबलने दें।

4:- अच्छे से उबलते उबलते जब पानी का रंग बदल जाए तो प्याज के छिलके का अर्क उसमें अपने आप निकल जाएगा।

5:- अब आप गैस को बंद कर दें और उबले हुए पानी को ठंडा होने दें। जब पानी अच्छे से ठंडा हो जाए तब आप उसे छानकर एक शीशी में भर दें।

6:- उसके बाद आप शीशी में एलोवेरा जेल, विटामिन ई की दो कैप्सूल का ऑयल मिला दें। आप चाहे तो इसमें माइल्ड बेबी शैंपू भी मिला सकते हैं।

7:- आप 8 से 10 घंटे के बाद इस शैंपू का बालों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आप कभी भी इस नेचुरल शैंपू को तुरंत तैयार कर सकते हैं।

प्याज के छिलके से बने शैंपू के फ़ायदे
(Benefits of shampoo made from onion peel)

प्याज के छिलके से बने इस नेचुरल शैंपू के कई फ़ायदे हैं। आइए जानते हैं उन फायदों के बारे में।

:- पहली बात तो यह है कि इस शैंपू में कोई भी केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इसलिए यह नेचुरल शैंपू आपके बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद और सुरक्षित है।

:- प्याज के छिलके से बनी शैंपू के इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या ख़त्म होती है। इसके इस्तेमाल से बालों में तेज़ी से ग्रोथ होती है।

:- चुंकी प्याज के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं इसलिए इसके इस्तेमाल से बाल झड़ने की समस्या भी कम हो जाती है।

:- प्याज के छिलके में विटामिन ए, और सी भी मौजूद रहते हैं। इसी कारण इसके इस्तेमाल से बाल काफ़ी लंबे समय तक घने रहते हैं।

प्याज के छिलके से शैंपू बनाते वक़्त इन बातों का ज़रूर ध्यान रखें (While making shampoo from onion peel, keep these things in mind)

प्याज के छिलके से शैंपू बनाते समय अगर आप बाज़ार में मिलने वाले एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करते हैं तो आपका शैंपू ज़्यादा समय के लिए टिका रहेगा। वहीं अगर आप शैंपू बनाने के लिए नेचुरल प्लांट से एलोवेरा जेल निकालकर उसका इस्तेमाल करते हैं तो यह शैंपू ज़्यादा समय तक नहीं टिक पाएगा।

इस नेचुरल शैंपू में माइल्ड बेबी शैंपू को मिक्स करने की भी कोई ख़ास ज़रूरत नहीं होती है। लेकिन अगर आपको लग रहा है की आपका स्कैल्प ठीक ढंग से साफ़ नहीं हुआ है तो आप इस शैंपू में थोड़ा सा माइल्ड बेबी शैंपू मिक्स कर सकते हैं।

प्याज के छिलके से बने नेचुरल शैंपू को कैसे स्टोर करें? (How to store natural shampoo made from onion peel)

अगर आप प्याज के छिलके से बनी शैंपू को स्टार्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए एक साफ़ कंटेनर लें। आप इस शैंपू को ज़्यादा से ज्यादा 5-6 दिनों के लिए स्टोर कर सकते हैं। क्योंकि प्याज से बने होममेड प्रोडक्ट्स को ज़्यादा समय तक रखने से वह ख़राब होने लगता है।

इसलिए आप कभी भी इस शैंपू को कम मात्रा में ही बनाएं। और पांच से छः दिनों के अंदर इस्तेमाल करके उसे ख़त्म कर दें। आप अपनी ज़रूरत के अनुसार कभी भी इस शैंपू को बना सकते हैं। इसलिए इस शैंपू को ज़्यादा मात्रा में बनाने की गलती ना करें। और शैंपू बनाने के 8 से 10 घंटे बाद ही इसका इस्तेमाल करें।

इसके अलावा अगर आपको प्याज से किसी भी तरह की एलर्जी है तो आप प्याज के छिलके से बने शैंपू का इस्तेमाल ना करें। आप डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इसका इस्तेमाल करें।

 

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *