कैसे शुरू करे प्याज का पेस्ट बनाने का बिज़नेस ?
महंगाई बढ़ती ही जा रही है। खाने पीने के समानो का दाम आसमान छू रहे है। प्याज की घटी बढ़ती कीमते लोगो को परेशान कर रही है। ऐसे में प्याज की कीमतों के बढ़ते के बीच प्याज के पेस्ट की मांग बढ़ती जा रही है। बाजार में इसकी मांग के चलते प्याज का पेस्ट बनाने का बिज़नेस आपके लिए बेहतर बिज़नेस साबित हो सकता है। बेहद आसान होने के कारण कोई भी इसकी यूनिट लगा सकता है और अच्छा कमा सकता है। तो आइये जानते है पूरी जानकारी।
कितना खर्च होगा ?
ये बिज़नेस लगभग 4 लाख 19 हजार में शुरू किया जा सकता है। अगर आपके पास बिज़नेस शुरू करने के लिए पैसे नहीं है तो आप सरकार की मुद्रा स्कीम से लोन ले सकते है। मेनफेक्चरिंग यूनिट लगाने का कुल खर्च 4 लाख 19 हजार है। इसमें लगभग एक लाख रुपए बिल्डिंग शीट बनाने और एक लाख 75 हजार जैसे फ्राई पेन, ऑटो क्लेप स्टीम कुकर, डीजल भटी, छोटे बर्तन, मैग कप आदि लेन पर खर्च होंगे।
इसके इलावा बिज़नेस चलाने के लिए कम से कम 2 लाख 75 हजार रुपए की जरूरत होगी। इस यूनिट के जरिये साल भर में करीब 193 कुएंटल प्याज के पेस्ट को प्रोडक्शन किया जा सकता है। 3 के इसके प्रति कुएंटल के हिसाब से इसकी वैल्यू करीबन 5 लाख 89 हजार रुपए होगी।
कितनी होगी कमाई ?
अगर आप एक साल में करीब 7 लाख 50 हजार की विक्री कर सकते है और सारे खर्च उस में से घटा दिए जाये तो लगभग 2 लाख रुपए तक का मुनाफा कमा सकते है।
मार्केटिंग कैसे करे ?
प्याज के पेस्ट का प्रोडक्टीन होने के बाद इसकी बेहतरीन तरीके से पैकिंग करे। आजकल प्रोडक्ट डिज़ाइनर पैकिंग पर बिकता है। इसकी बिक्री के लिए मार्केटिंग का सहारा ले सकते है। इसके लिए सोशल का भी सहारा लिया जा सकता है। इसके इलावा अगर आपके पास बजट है तो आप कंपनी की वेब साइट पर आकर अपने प्रोडक्ट के बारे में बता सकते है। तो जल्द ही शुरू करे प्याज का पेस्ट बनाने का बिज़नेस शुरू जिस से हर महीने होगी लाखों की कमाई।