खाली पड़ी जमीन पर करे ये 4 बिज़नेस और कमाए सालों साल।

Pinky
3 Min Read

खाली पड़ी जमीन का इस्तेमाल

आज के समय में हर कोई व्यक्ति अपना बिज़नेस शुरू करना चाहता है। और मुनाफा कमाना चाहता है। और ऐसे में कई बार लोगो के पास कुछ खाली जमीने भी पड़ी होती है। पर उनको समझ नहीं आता की क्या बिज़नेस करे।  तो आइये हम जानते है ऐसे 4 बिज़नेस आईडिया के बारे में जिनसे आपको बहुत मुनाफा होगा।

बिज़नेस नंबर 1 पोल्ट्री फार्म 

अगर आपके पास एक छोटी सी भी खाली जगह है तो आप उससे से भी अच्छा मुनाफा कर सकते है। पोल्ट्री फार्म को मुर्गी फार्म भी कहा जाता है आप इसमें 50 से 60 हजार की इन्वेस्टमेंट में अपने खेत में टेंट बना कर ही पोल्ट्री फार्म स्टार्ट कर सकते है।

Kushwah Poultry Farms in Datoda,Indore - Best Poultry Farms in Indore -  Justdial

इस बिज़नेस में बहुत अधिक कमाई और डिमांड हमेशा बनी रहती है। और अब ज्यादा से लोग मांसाहारी होते जा रहे है। आप इस बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते है और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते है। और अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप बैंक से लोन ली सकते है।

बिज़नेस नंबर 2 खाद का कारोबार 

किसानों के लिए खाद का कारोबार एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस आईडिया है। खाद की हर किसान को जरूरत होती है। उसके लिए आप खाद कारोबार शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ इन्वेस्टमेंट नहीं करना है। आप खेत में ही छोटी सी जगा पर खाद का कारोबार स्टार्ट कर सकते है। अगर आप इन्वेस्टमेंट करेगे भी तो 30 से 40 हजार की इन्वेस्टमेंट में ये बिज़नेस बहुत अच्छा चल सकता है।

Shivansh Fertilizer Khad [Preparation Process, Uses, Benefits]

बिज़नेस नंबर 3 लकड़ी की खेती 

अगर आपके पास खाली जमीन है तो आप लकड़ी की खेती भी कर सकते है। और इसमें आप को किसी इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं होगी। आप छोटे छोटे पौधे ला कर लगा सकते है। 5 जा 6 साल बाद इससे बहुत ही बढ़िया और अच्छी खासी कमाई कर सकते है। ये एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है। जिस में इन्वेस्टमेंट बहुत ही कम करनी है और प्रॉफिट ज्यादा मिलेगा।

सागौन की लकड़ी की खेती (Teak wood farming in Hindi) पर ऑनलाइन कोर्स सीखें

बिज़नेस नंबर 4 दाल मिल 

दाल मिल एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी डिमांड गांव और शहरो में बहुत ही ज्यादा है। आप अपने बिज़नेस को शहर में खोल सकते है अगर आप गांव में ऐसे खोलते है तो आपके पास कम ग्राहक आएगे। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं होगी। आप हर तरह की दाल रख सकते है। आप 1 या 2 लाख की मशीन खरीद कर स्टार्ट कर सकते हो। जिस से आपको अच्छा मुनाफा होगा। और बहुत लंबा चलेगा ये बिज़नेस।

Dal Mill Machine - Pulse Mill Machine Manufacturer from Kolkata

 

 

 

 

 

 

Share This Article
By Pinky
पिंकी एक अनुभवी समाचार लेखिका है, जो हिंदी में समाचार सामग्री लिखने में माहिर है। उन्होंने इस क्षेत्र में अपने 10+ वर्षों के अनुभव के दौरान अपनी योगदान की अद्वितीय छाप छोड़ी है। पिंकी एक विद्यार्थी के रूप में अपनी शिक्षा की शुरुआत कर चुकी है, लेकिन उन्होंने समाचार लेखन में अपना आदर्श क्षेत्र खोजा और अपने लिखावट के माध्यम से व्यापक पठकों को अद्वितीय तरीके से समझाने का काम किया है। पिंकी का 10+ वर्षों का समाचार लेखन क्षेत्र में अद्वितीय अनुभव है, और उन्होंने अपने काम के माध्यम से अपनी योग्यता का परिचय दिया है। उनका विशेष ध्यान समाचार लेखन के प्रति है, और वे सटीकता और जानकारी को अपने लेखन के माध्यम से व्यक्त करने में निष्ठावादी हैं।पिंकी के लेखन कौशल उनके सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर अद्वितीय ध्यान के साथ प्रस्तुत करते हैं, जिससे वे अपने पाठकों को विशेष रूप से सम्मोहित करते हैं। उन्होंने अपने कैरियर के दौरान कई बड़े समाचार पोर्टलों और प्रमुख प्रकाशकों के साथ काम किया है और विभिन्न समाचार विषयों पर लेखन किया है।पिंकी अपने व्यापक ज्ञान, लेखन कौशल, और समाचार के विशेष शौक के साथ हिंदी भाषा में समाचार प्रकाशन के क्षेत्र में एक अद्वितीय शख्सियत हैं। वे हमारे पाठकों को सटीक, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार सामग्री प्रदान करने के लिए अपनी सार्थक योगदान के लिए प्रसिद्ध हैं।पिंकी एक समाचार लेखिका के रूप में अपने अनुभव और योग्यता के साथ एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता है, और हम उनके साथ होने पर गर्व करते हैं। उनके लेखन कौशल और जागरूकता से हमारे पाठक अब हिंदी समाचार के साथ और भी जुड़े रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *