ऋतिक रोशन ने छोड़ दी थीं ये 5 सुपरहिट फिल्में, नहीं तो आज होते बॉलीवुड के सबसे बड़े ‘Superstar’

Shilpi Soni
4 Min Read

‘कहो ना प्यार है’  फिल्म से साल 2000 में अपने करियर की शुरूआत करने वाले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की ये पहली फिल्म तो अपना कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन ऋतिक रोशन अपने फैंस के बीच छा गए थे। उनके लुक्स, उनके स्टाइल और उनकी चार्मिंग बॉडी के फैंस दीवाने हो गए थे। आज के समय में ऋतिक रोशन को बॉलीवुड में ग्रीक गॉड का दर्जा हासिल है, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि उन्होंने अपने करियर में कुछ बेहद खास फिल्मों को ठुकरा कर गलती नहीं की।

जी हां, ऋतिक रोशन भी अपने करियर में कई अहम गलतियां कर चुके हैं और कई ऐसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में छोड़ चुके हैं जो आज के समय में उन्हें इंडस्ट्री में सबसे बड़ा सुपरस्टार बनाने का दम रखती थीं। आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लिए मेर्कस के दिमाग में सबसे पहले ऋतिक रोशन को साइन करने की बात आई, लेकिन उन्होंने इन फिल्मों को ना बोल दिया और उन फिल्मों में अभिनय करने वाले एक्टर के करियर को ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया।

स्वदेश

निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘स्वदेश’ । इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई ना की हो, लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद विदेशों में बसे कई एन.आर.आई लोगों को अपने देश लौटने के लिए प्रेरित किया था। इस फिल्म के लिए निर्देशक ने सबसे पहले ऋतिक रोशन को साइन करने की सोची थी, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को ये कह कर मना कर दिया कि ‘मुझे लगा था कि मैं आशुतोष के विजन के साथ न्याय नहीं कर पाऊंगा’। इसके बाद फिल्म में शाहरुख खान को साइन किया गया।

बाहुबली

कुछ खबरों में ऐसा दावा किया जाता है कि साउथ इंडस्ट्री की सुपर-डुपर हिट साबित हुई फिल्म ‘बाहुबली’ भी ऋतिक रोशन को ऑफर की गई थी, लेकिन उस समय वो ‘जोधा अकबर’ जैसी पीरियड फिल्म कर चुके थे इसलिए वे दूसरी पीरियड फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे। हालांकि बाहुबली के डायरेक्टर एसराजा मौली ने एक शो के दौरान ये खुलासा किया था कि उनके दिमाग में इस रोल के लिए केवल प्रभास ही थे।

दिल चाहता है

साल 2001 में फरहान अख्तर की पहली फिल्म ‘दिल चाहता है’ रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने युवाओं का दिल जीत लिया था। इस फिल्म में आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका में नजर आए थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन को समीर और सिद्धार्थ का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन ऋतिक इस फिल्म का हिस्सा नहीं बने थे।

रंग दे बसंती

इसके अलावा ऋतिक रोशन आमिर खान के करियर की सबसे आइकॉनिक फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में दिए गए ऑफर को भी ठुकरा चुके हैं। ऋतिक को इस फिल्म में करण सिंघानिया का रोल ऑफर किया गया था, जो इस फिल्म में प्रभावशाली किरदार था लेकिन ऋतिक इस फिल्म से भी चूक गए थे। जिसके बाद इस रोल को साउथ एक्टर सिद्धार्थ ने पूरी शिद्दत से निभाया था।

लगान

आप ये जानकर हैरना रह जाएंगे कि आमिर खान से पहले फिल्म ‘लगान’ ऋतिक रोशन को ऑफर की गई थी, लेकिन उनको फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद ही नहीं आई। बताया जाता है कि पहले तो आमिर खान ने भी इस फिल्म में काम करने के लिए काफी विचार किया था, लेकिन आशुतोष गोवारिकर का ये प्रोजेक्ट बाद में हिट साबित हुआ और फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड्स में जाने में कामयाब रही।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *