बाॅलीवुड में पिछले कुछ समय से यह अटकलें लगाई जा रही हैं, कि बाॅलीवुड के 3 एक्शन हीरो जल्द ही एक फिल्म में साथ एक्शन करते नज़र आने वाले हैं. हम बात कर रहे हैं, बाॅलीवुड के दोनों खान, Shahrukh Khan और Salman Khan की, जो जल्द ही बाॅलीवुड के ‘ग्रीक गाॅड’ कहे जाने वाले Hrithik Roshan के साथ बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे.
खबरों की मानें ते ऐसा कहा जा रहा था, कि Hrithik Roshan जल्द ही Shahrukh Khan की फिल्म ‘Pathan’ या Salman Khan की फिल्म ‘Tiger 3’ में देखे जा सकते हैं. वहीं अब खबर यह आ रही है, कि ये तीनों अभिनेता जल्द ही एक स्पाई यूनिवर्स फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं.
इस फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, कि “जिन लोगों ने ‘Pathan’ और ‘Tiger 3’ की स्क्रिप्ट पढ़ी है, वे सब प्रामाणिक रूप से यह बता सकते हैं, कि Hrithik Roshan का फिल्म ‘War’ में निभाया किरदार कबीर, इनमें से किसी भी फिल्म में Shahrukh या Salman के किरदारों से नहीं मिलेगा.
इन तीनों को एक साथ लाने के लिए, Aditya Chopra रणनीतिक रूप से अपनी एक स्पाई यूनिवर्स का निर्माण कर रहे हैं, जिसमें Salman Khan, Hrithik Roshan और Shahrukh Khan एक-दूसरे के साथ नज़र आएँगे.
मगर यह फ़िल्म केवल ‘War 2; के बाद ही शुरू होगी.”
आपको बता दें, कि Hrithik Roshan की एक्शन फिल्म ‘War’, Salman Khan की ‘Tiger’ सीरीज़ और Shahrukh Khan की फिल्म ‘Pathan’, Aditya Chopra की स्पाई यूनिवर्स का ही हिस्सा हैं. मगर फिलहाल इस खबर की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यह उम्मीदें ज़रूर लगाई जा रही हैं, कि फिल्म ‘War 2’ के बाद Shahrukh Khan, Salman Khan और Hrithik Roshan अपने लोकप्रिय किरदारों कबीर, टाइगर और पठान के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई दे सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि Shahrukh Khan की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘Pathan’, इस साल अप्रैल तक रिलीज़ हो सकती है. वहीं दर्शकों को Salman Khan की फिल्म ‘Tiger 3’ और Hrithik Roshan की फिल्म ‘War 2’ के लिए अभी कुछ और वक्त इंतज़ार करना होगा.