मैं कोई भिखारी नहीं, जो गाने के लिए भीख मांगू, सोनू निगम ने ऐसा क्यों कहा?

Deepak Pandey
3 Min Read

सोनू निगम की आवाज़ किसी नई फिल्म के गाने में सुने हुए ऐसा लगता है कि ज़माना गुज़र गया। हाल ही में पद्म श्री अवार्ड से नवाजे गए सोनू ने हर एक इमोशन और अपने दौर के हर एक बड़े एक्टर के लिए गाना गाया है। लेकिन पिछले कुछ सालों से वो फिल्मी गीतों से जैसे गायब चल रहे हैं। लेकिन उनके फैन्स के लिए अब एक अच्छी खबर ये है कि आमिर खान की अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में उन्हें फिर से सोनू की आवाज़ सुनाई देगी।Sonu Nigam says, 'Don't want my son to be singer in India'; 'You can also shift to Dubai,' says Twitterati

गाना रिप्लेस करने पर भड़के थे सोनू

‘ये जवानी है दीवानी’ के बाद सोनू और प्रीतम के बीच अनबन हो गई थी। क्योंकि फिल्म का एक गाना पहले सोनू से गवाया गया था  लेकिन जब मूवी रिलीज हुई तो गाना किसी औऱ के आवाज में था।
दरअसल, 2013 में आई इस फिल्म के लिए प्रीतम ने सोनू निगम से ‘सुभानल्लाह’ गाना रिकॉर्ड करवाया था। लेकिन जब फिल्म रिलीज़ हुई, तो उसमें ये गाना श्रीराम चंद्रा की आवाज़ में था।

गाने को लेकर सोनू के बेबाक बोल

सोनू ने पूरे मामले पर और ‘लाल सिंह चड्ढा’ में गाने पर अपनी राय रखी है। सोनू ने कहा कि ‘ये जवानी है दीवानी’ वाले मामले के बाद उन्होंने प्रीतम को साफ़ कह दिया था किया था कि वो अब से उन्हें गाना गाने के लिए न कहें। सोनू ने बताया कि प्रीतम ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ऑफर करते हुए उन्हें क्या कहा था। Sonu Nigam reveals he and his family have tested COVID positive

किसी और के गाने का हिस्सा बनने से इनकार

उन्होंने बताया, “उन्होंने कहा कि मैं आपसे ऐसा गाना गाने के लिए नहीं कहूंगा अगर मुझे पता होगा कि उसे आठ और सिंगर गाने वाले हैं। अगर आपका गाना फिल्म का हिस्सा नहीं बना तो फिर मैं क्या करूंगा!” सोनू ने कहा कि वो कोई ‘भिखारी’ सिंगर नहीं हैं जो प्रीतम को जा के बोलते, “मुझे गाना दे दो, मुझे कॉल करते रहो, मेरे साथ ट्राई करते रहो, मैं ऐसा नहीं चाहता।” sonu nigam on agreed to sing for pritam in laal singh chaddha reveals this bud | 'Laal Singh Chaddha' में इस वजह से गाने के लिए तैयार हुए सोनू निगम, सिंगर ने

आमिर ने बताया कि प्रीतम ने उन्हें गाने का ऑफर देते हुए कहा, “ये आमिर का फैसला था कि ‘सोनू निगम ये गाना गाएंगे।’ तो जब प्रोड्यूसर और स्टार ने बोल दिया है तो मैं अब ऐसा नहीं होगा कि चलो सोनू से भी गाना गवा लेते हैं और फिर (दूसरे सिंगर की रिकॉर्डिंग) से तुलना कर के देखते हैं।”Sonu Nigam lashes out at the media, calls Tribune editor 'd*lla': Read why

बॉलीवुड से सोनू ने बनाई है दूरी

आपको बता दें कि सोनू निगम ने कुछ सालों में बॉलीवुड में गाना बंद कर दिया है। सोनू किसी एक कंपनी के मोनोपॉली के खिलाफ हैं।लिहाजा उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली है। सोनू अब म्यूजिक कंसर्ट के माध्यम से अपनी आवाज दुनिया तक पहुंचा रहे हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है। अक्सर उनके शो के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते दिख जाते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *