सोनू निगम की आवाज़ किसी नई फिल्म के गाने में सुने हुए ऐसा लगता है कि ज़माना गुज़र गया। हाल ही में पद्म श्री अवार्ड से नवाजे गए सोनू ने हर एक इमोशन और अपने दौर के हर एक बड़े एक्टर के लिए गाना गाया है। लेकिन पिछले कुछ सालों से वो फिल्मी गीतों से जैसे गायब चल रहे हैं। लेकिन उनके फैन्स के लिए अब एक अच्छी खबर ये है कि आमिर खान की अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में उन्हें फिर से सोनू की आवाज़ सुनाई देगी।
गाना रिप्लेस करने पर भड़के थे सोनू
‘ये जवानी है दीवानी’ के बाद सोनू और प्रीतम के बीच अनबन हो गई थी। क्योंकि फिल्म का एक गाना पहले सोनू से गवाया गया था लेकिन जब मूवी रिलीज हुई तो गाना किसी औऱ के आवाज में था।
दरअसल, 2013 में आई इस फिल्म के लिए प्रीतम ने सोनू निगम से ‘सुभानल्लाह’ गाना रिकॉर्ड करवाया था। लेकिन जब फिल्म रिलीज़ हुई, तो उसमें ये गाना श्रीराम चंद्रा की आवाज़ में था।
गाने को लेकर सोनू के बेबाक बोल
सोनू ने पूरे मामले पर और ‘लाल सिंह चड्ढा’ में गाने पर अपनी राय रखी है। सोनू ने कहा कि ‘ये जवानी है दीवानी’ वाले मामले के बाद उन्होंने प्रीतम को साफ़ कह दिया था किया था कि वो अब से उन्हें गाना गाने के लिए न कहें। सोनू ने बताया कि प्रीतम ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ऑफर करते हुए उन्हें क्या कहा था।
किसी और के गाने का हिस्सा बनने से इनकार
उन्होंने बताया, “उन्होंने कहा कि मैं आपसे ऐसा गाना गाने के लिए नहीं कहूंगा अगर मुझे पता होगा कि उसे आठ और सिंगर गाने वाले हैं। अगर आपका गाना फिल्म का हिस्सा नहीं बना तो फिर मैं क्या करूंगा!” सोनू ने कहा कि वो कोई ‘भिखारी’ सिंगर नहीं हैं जो प्रीतम को जा के बोलते, “मुझे गाना दे दो, मुझे कॉल करते रहो, मेरे साथ ट्राई करते रहो, मैं ऐसा नहीं चाहता।”
आमिर ने बताया कि प्रीतम ने उन्हें गाने का ऑफर देते हुए कहा, “ये आमिर का फैसला था कि ‘सोनू निगम ये गाना गाएंगे।’ तो जब प्रोड्यूसर और स्टार ने बोल दिया है तो मैं अब ऐसा नहीं होगा कि चलो सोनू से भी गाना गवा लेते हैं और फिर (दूसरे सिंगर की रिकॉर्डिंग) से तुलना कर के देखते हैं।”
बॉलीवुड से सोनू ने बनाई है दूरी
आपको बता दें कि सोनू निगम ने कुछ सालों में बॉलीवुड में गाना बंद कर दिया है। सोनू किसी एक कंपनी के मोनोपॉली के खिलाफ हैं।लिहाजा उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली है। सोनू अब म्यूजिक कंसर्ट के माध्यम से अपनी आवाज दुनिया तक पहुंचा रहे हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है। अक्सर उनके शो के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते दिख जाते हैं।