ये हैं देश की सबसे खूबसूरत महिला IAS ऑफिसर, खुबसूरती में टीना डाबी को भी देती है मात

Smina Sumra
4 Min Read

Most Beautiful Women IAS Officers: टीना डाबी का नाम तो आपने सुना ही होगा। लेकिन हमारे देश में टीना डाबी के अलावा भी कुछ ऐसी लेडी आईएएस अधिकारी मौजूद है जो अपनी खूबसूरती और कामकाज से लेकर लोगों के दिलों में खास जगह बना चुकी है। उन्हीं में से एक महिला अधिकारी के बारे में आज हम विस्तार से चर्चा करेंगें।

IAS Officer Smita Sabharwal: राजस्थान की कैडर रह चुकी IAS टीना डाबी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। टीना डाबी की सोशल मीडिया पर काफी कमाल की फैन फॉलोइंग है। फैंस उनसे जुड़े अपडेट्स जानने के लिए बेकरार रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि टीना डाबी के अलावा भी देश की कुछ ऐसी लेडी IAS ऑफिसर हैं जो लोगों के बीच अपनी प्रतिभा और कामकाज के कारण काफी फेमस हैं।

Must Read:41 साल की उम्र में तीसरी बार दुल्हन बनी श्वेता तिवारी, इस शख्स के साथ लिए 7 फेरे, देखिए तस्वीरें

इस महिला ऑफिसर का नाम है आईएएस स्मिता सभरवाल (IAS Smita Sabharwal Success Story) जो तेलंगाना में तैनात हैं। आईएएस स्मिता सभरवाल ‘जनता की अधिकारी’ कहलाती है। स्मिता सभरवाल के काम करने का अंदाज हटकर है। उनका संघर्ष और ईमानदारी और दबंग अंदाज को देखकर लोग उनका सम्मान करते हैं।

23 साल की उम्र में बनी गई IAS ऑफिसर

स्मिता सभरवाल (IAS Smita Sabharwal) महज 23 साल की उम्र में IAS बन गई थीं। स्मिता सभरवाल ने एक आईएएस अधिकारी के रूप में पूरे देश में आईएएस उम्मीदवारों के लिए एक प्रेरणा हैं। स्मिता सभरवाल पहले अटेंप्ट में प्रीलिम्स परीक्षा पास नहीं कर पाई थीं। बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और दोगुनी मेहनत के साथ साल 2000 में दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास करने वाली सबसे कम उम्र की स्टूडेंट बनीं थी। उन्होंने ऑल इंडिया लेवल पर 4th रैंक हासिल की थी।

Must Read: ओंधे मुँह गिरे सरिया और सीमेंट के भाव, सूत्रों के हिसाब से यही हैं घर बनाने का सही समय नहीं तो आगे आ सकती हैं महंगाई की मार

सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी कर्नल पीके दास और पूरबी दास की बेटी स्मिता मूल रूप से दार्जिलिंग की रहने वाली है। उन्होंने अपनी 12वीं सेंट एन्स, मेरेडपल्ली, हैदराबाद से पूरी की और बारहवीं कक्षा (आईसीएसई बोर्ड) में प्रथम स्थान हासिल किया था। उस बाद उन्होंने सैंट फ्रांसिस कॉलेज फॉर वुमेन से बीकॉम किया था।

तेलंगाना कैडर से आईएएस की ट्रेनिंग लेकर नियुक्ति के बाद स्मिता चित्तूर में सब-कलेक्टर रहीं थी। स्मिता सभरवाल (IAS Smita Sabharwal) कडप्पा रूरल डेवलपमेंट एजेंसी की प्रोजेक्ट डायरेक्टर, वारंगल की नगर निगम कमिश्नर और कुरनूल की संयुक्त कलेक्टर भी रह चुकी हैं। तेलंगाना के वारंगल, विशाखापट्टनम, करीमनगर और चित्तूर में पोस्टेड रह चुकी हैं स्मिता सभरवाल को हर जगह सम्मान मिला।

स्मिता मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्त होने वाली पहली महिला आईएएस ऑफिसर (Most Beautiful Women IAS Officers) भी हैं। वर्तमान में, तेलंगाना के सीएम की सचिव के तौर पर‌ कार्यरत स्मिता सचिव, ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग और मिशन भगीरथ के रूप में अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रही हैं।स्मिता सभरवाल ने आईपीएस ऑफिसर डॉ. अकुन सभरवाल (IPS Akun Sabharwal) से शादी की है। स्मिता दो बच्‍चे नानक और भुविश हैं।

Must Read: फेमस एक्ट्रेस नोरा फतेही बिना शादी किए हुई प्रेग्नेंट, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

Share This Article
5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *