जयपुर में IAS टीना डाबी और प्रदीप गंवडेकर ने रचाई शादी, अंबेडकर को साक्षी मानकर लिए सात फेरे; रिसेप्शन में जुटे टॉप आईएएस अधिकारी

Ranjana Pandey
3 Min Read

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आईएएस टीना डाबी और आईएएस प्रदीप गवांडे शादी के बंधन में बंध गए हैं. जहां राजधानी के फाइव स्टार होटल में दोनों ने सादे समारोह में शादी की. वहीं, डॉ. भीमराव अंबेडकर को साक्षी मानकर दोनों ने जीवनभर साथ रहने का वादा किया. इस दौरान शादी वाले दिन तस्वीरों में टीना डाबी और प्रदीप गवांडे दोनों ही सफेद कपड़ों में नजर आए. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि शादी की रस्मों में अंबेडकर की तस्वीर लगाने के पीछे उनके प्रति सम्मान दिखाने को जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं, रिसेप्शन में कई बड़े सीनियर आईएएस अधिकारी शामिल हुए.

 

दरअसल, IAS टीना डाबी अभी वित्त विभाग में संयुक्त सचिव हैं. वहीं, उनके पति प्रदीप गवांडे उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव हैं. जहां पर दोनों ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी रिलेशनशिप का खुलासा किया था. रिलेशनशिप की जानकारी देने के अगले 3 दिन बाद ही दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिए थे. बता दें कि प्रदीप गवांडे का परिवार मराठी है. दूसरी ओर टीना डाबी की मां भी मराठी हैं. दोनों SC समुदाय से आते हैं. इसलिए मराठी रीति-रिवाजों का शादी की रस्मों पर काफी असर रहा.

जयपुर के फाइव स्टार होटल में लिए शादी के 7 फेरे

बता दें कि राजस्थान कैडर के 2016 बैच की UPSC टॉप करने वाली टीना डॉबी ने IAS प्रदीप गवांडे के साथ शादी रचा ली है. प्रदीप गवांडे 2013 बैच के आईएएस अफसर हैं. जहां दोनों ने बीते 20 अप्रैल को जयपुर के एक होटल में सात फेरे लिए हैं. वहीं, फोटो में टीना और प्रदीप दोनों सफेद जोड़ा पहने नजर आ रहे हैं. उनके पास खड़े लोग उन पर फूलों की बरसात कर रहे हैं. बता दें कि टीना और प्रदीप ने शादी के दो साल बाद आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. टीना ने 2015 में UPSC एग्जाम में टॉप किया था.

साल 2018 में हुई थी टीना और अतहर का शादी

गौरतलब है कि साल 2018 में IAS अतहर दूसरे नंबर पर रहे थे. इसके बाद टीना डॉबी की नजदीकियां बढ़ने लगीं. इस दौरान दोनों ने लंबे रिलेशनशिप के बाद शादी कर ली थी.दोनों के अलग-अलग धर्म होने की वजह से टीना और अतहर की शादी काफी चर्चा में रही थी.खबरों के मुताबिक ट्रेनिंग के दौरान ही राजस्थान कैडर के इन दोनों IAS अधिकारियों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी. इनकी शादी में कई दिग्गज राजनेताओं उन्हें मुकाबरबाद देने पहुंचे थे. इस बार टीना ने काफी सादा तरीके से कुछ ही मेहमानों की मौजूदगी में प्रदीप संग सात फेरे लिए हैं.

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *