हाल ही में कई बैंकों ने अपने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है। अभी फिलहाल Bank of Baroda, Unity Small Finance Bank Limited, Yes Bank, और HDFC Bank ने भी अपने फिक्स डिपोजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है। ICICI Bank और RBL बैंक ने भी फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक ने 2 करोड़ से कम रकम पर ब्याज दरों में बदलाव किया है।
ICICI बैंक के FD interest Rate
प्राइवेट सेक्टर के ICICI बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक में एफडी कराने वाले ग्राहकों को अब 2 करोड़ रुपये से कम की FD की 7.10 फीसदी तक सालाना ब्याज मिलेगा. वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 7.50 फीसदी तक हैं।
ICICI बैंक आम नागरिकों को सालाना 3.00%-7.10% और वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 3.50%-7.65% की ब्याज दरों पर फिक्स्ड डिपॉज़िट उपलब्ध कराता है। इसके फिक्स्ड डिपॉज़िट की अवधि 7 दिन से लेकर 10 साल तक होती है।
बैंक की वेबसाइट के अनुसार नई ब्याज दरें 16 अक्टूबर 2023 से लागू होंगी। बैंक जनरल ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर 3% से लेकर 7.1% ब्याज दर का लाभ दे रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को 3.5% से लेकर 7.65% ब्याज दरों का लाभ दे रहा है।
बैंक 15 महीने से दो साल की अवधि पर बैंक आम जनता को अधिकतम 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.65% का रिटर्न दे रहा है।
RBL ने किया बदलाव
बैंक ₹2 करोड़ से कम की सावधि जमा पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक सात दिनों से दस साल में परिपक्व होने वाली एफडी पर 3.5% से 7.80% और सीनियर सिटीजन को 4.00% से 8.3% तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।
453 दिनों से लेकर 24 महीने से कम की अवधि पर आम जनता को अधिकतम 7.80 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 8.30% का रिटर्न मिल रहा है।
5 साल की FD पर टैक्स सेविंग
5 साल की एफडी पर सेक्शन 80C के अंतर्गत डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है. हालांकि, FD से मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है. इसमें एक फाइनेंशियल ईयर में मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तक टैक्स डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है. इसमें 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है. यह अवधि 10 साल तक बढ़ सकती है.