अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द राइज’ का खुमार हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। सोशल मीडिया पर पुष्पाराज बनकर हर दर्शक खुद को इन दिनों ‘फ्लावर समझी क्या, फायर है मैं’ कह रहा है। इस फिल्म की कहानी जितनी सीधी सपाट नजर आती है, उतनी ही परतों में घिरे हैं इसके किरदार। फिल्म में एक नहीं कई विलन हैं। हीरो भले ही शेरदिल पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन हो, लेकिन उनकी जान खाने के लिए भेड़ियों की लंबी फौज है। फिर चाहे वह एसपी भंवर सिंह शेखावत हो या लाल चंदन का कॉन्ट्रैक्टर मंगलम श्रृणु। अभी जॉली रेड्डी भी जिंदा है। और इन सब के बीच एक किरदार है, जिससे पुष्पाराज को ज्यादा संभलकर रहने की जरूरत है। यह किरदार है दक्षायिणी का
वह मंगलम श्रृणु की बीवी है। खूंखार है। उसे फर्क नहीं पड़ता कि सामने किसी का खून बह रहा है। किसी का गला रेता जा रहा है। वह बस मुंह में पान चबाती रहती है। ये खूंखार शेरनी घायल है, पुष्पा ने इसके भाई की हत्या कर दी है। फिल्म में दक्षा का किरदार साउथ की मशहूर एक्ट्रेस अनसूया भारद्वाज ने निभाया है। फिल्म में वह जितनी खूंखार है, असल जिंदगी में उतनी ही संजीदा, बेबाक और बोल्ड।
दो सीन में ही छोड़ दी छाप
‘पुष्पा 2’ में अनसूया का किरदार नए अवतार में नजर आएगा। याद कीजिए तो फिल्म में दो सीन ऐसे हैं, जो दक्षा के रोल में बसे वहशीपन का अंदाजा लगता है। एक वो सीन जब पुष्पा श्रृणु को धमकी देने उसके घर जाता है। वहां दक्षा का भाई राज मोगलिस एक को पीट रहा होता है, उसका गला रेत रहा है, लेकिन दक्षा मुंह में पान चबाते हुए उसे नजरअंदाज करती है, जैसे कुछ हुआ ही न हो।
पुष्पा ने उसके भाई की हत्या कर दी है। अब दक्षा को बदला लेना है। वह अपने पति श्रृणु से नाराज है। इस कदर कि उसकी छाती पर बैठकर ब्लेड से उसका गला रेत देने की कोशिश करती है। एक लेडी विलन का इतना वीभत्स रूप सिनेमाई पर्दे पर बहुत कम देखने को मिलता है। लेकिन दाद देनी होगी अनसूया की जिसने ‘पुष्पा’ में स्पॉटलाइट में न रहते हुए भी अपने किरदार को उस भीड़ में जिंदा रखा।
एक्टिंग के साथ एंकरिंग और होस्ट
अनसूया को फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम करते हुए 19 साल हो गए हैं। वह न सिर्फ अपनी ऐक्टिंग बल्कि एंकर और होस्ट के तौर पर छाप छोड़ने के लिए भी जानी जाती हैं। उनसूया को उनकी परफॉर्मेंस के लिए दो बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। जबकि वह दो बार SIIMA अवॉर्ड्स भी जीत चुकी हैं।
कौन हैं अनसूया ?
अनसूया का जन्म 15 मई 1985 को विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में हुआ है। वह 36 साल की हैं। अनसूया साल 2003 में ‘नागा’ फिल्म में एक म्यूजिक वीडियो में नजर आईं। एक्टिंग की दुनिया में उन्होंने 2016 में कदम रखा। साल 2008 में MBA पूरा करने के बाद HR की नौकरी भी की।इसके बाद साक्षी टीवी में बतौर एंकर उन्होंने ने काम भी किया। टीवी पर एंकरिंग करने के अलावा अनसूया ने फिल्मों में डबिंग आर्टिस्ट का भी काम किया है। कॉमेडी शो ‘जबरदस्त’ में अनसूया की होस्टिंग की खूब तारीफ हुई।
इस शो ने उनकी पॉप्युलैरिटी को खूब बढ़ाया। इसका असर यह हुआ कि उन्होंने नागार्जुन के अपॉजिट फिल्म सोगाडे चिन्नी नायना में कास्ट किया गया। यह 2016 में अनसूया की डेब्यू फिल्म क्षामम के ठीक बाद रिलीज हुई। ‘पुष्पा’ अनसूया के करियर की 13वीं फिल्म है। जबकि इसके बाद वह चिंजीवी और राम चरण के साथ ‘आचार्य’ में भी नजर आ आएंगी।