हम सब कभी ना कभी सपना जरुर देखते हैं.लेकिन सोते वक्त कुछ सपने आपकी किस्मत चमका सकते हैं. यदि आपके सपने में ऐसे जीव ने दर्शन किए हैं जिनसे किस्मत बदलती है. तो समझ लिजिए आपके दिन फिरने वाले हैं.आज हम आपको ऐसे ही जीव के बारे में बताएंगे. जो यदि आपके सपने में आ जाए तो समझिए सारी परेशानी का अंत हुआ.
सपने में सांप को देखने का मतलब अलग अलग होता है. सांप देखना शुभ और अशुभ दोनों हो सकता है. ये पूरी तरह निर्भर होता है आपके सपने पर. ज्योतिषियों के मुताबिक जीवन में जब राहु की आहट होती है तो सपने में सांप दिखाई दे सकता है. इसका मतलब ये है कि राहु आपको फल देने वाला है. ये किसी के लिए शुभ और किसी के लिए अशुभ हो सकता है.
कहा जाता है कि अगर आपने सपने में सांप देखा हैं तो आप पर जल्दी ही मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसने वाली है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं सापों से जुड़े कुछ शगुन और अपशगुन संकेतों के बारे में.अगर आप सांप को किसी मंदिर में या शिवलिंग पर लिपटा हुआ देखते हैं तो इसे अच्छा माना जाता है. साथ ही जीवन में तमाम तरह की चल रही परेशानियां भी खत्म होने का संकेत माना जाता है. साथ ही आपकी मनोकामना भी पूरी होती है.
अगर आपको सपने में सफेद रंग का सांप दिखें तो ये बड़ा शगुन माना जाता है. कहा जाता है कि इससे आपकी सारी परेशानियां दूर होती है. साथ ही लाभकारी भी माना जाता है. हालांकि सफेद रंग का सांप दिखना काफी दुर्लभ है.वहीं अगर प्रॉपर्टी खरीदते वक्त आपको सांप या सांप का जोड़ा नजर आ आए तो बिना सोचे समझे ये प्रॉपर्टी या जमीन खरीद लेनी चाहिए. क्योंकि ऐसी प्रॉपर्टी उन्नति और तरक्की दिलाने वाली मानी जाती है.
वहीं अगर आपको किसी पेड़ पर सांप चढ़ता हुआ दिखें तो आपको शुभ माना जाता है.कहा जाता है कि ऐसे सांप को देखने से बेशुमार धन की प्राप्ति होने वाली है.हालांकि आपको अगर कभी कहीं जाते हुए बाएं तरफ सांप दिख जाएं तो ये एक अच्छा शगुन नहीं माना जाता है. कहा जाता है कि ऐसे में जिस काम के लिए जा रहे हैं वो पूरी ना होने की संभावना कम रहती है.