फ्री में मिल रहा है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर, बस पूरा करना होगा ये चैलेंज

Shilpi Soni
4 Min Read

अगर आप भी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं, तो कंपनी के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आए हैं। इस ऑफर के तहत आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्री में अपने घर ले जा सकते हैं। स्कूटर को फ्री में अपने घर ले जाने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा वो आज हम आपको बताएंगे।

ओला कंपनी के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने बताया कि आपको सिर्फ सिंगल चार्ज में अपने स्कूटर को 200 किलोमीटर चलाना होगा। अगर आप ऐसा करते हैं तब आप ओला का स्कूटर फ्री में जीत सकते हैं। दो लोग इस चैलेंज को पूरा करके फ्री में ओला का गेरुआ रंग का स्कूटर जीत चुके हैं। कंपनी अब 10 अन्य ग्राहकों को फ्री में ओला स्कूटर देना चाहते हैं।

भाविश अग्रवाल ने किया ट्वीट

भाविश ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘लोगों के उत्साह को देखते हुए, हम सिंगल चार्ज पर 200 किमी की दूरी पार करने वाले 10 और ग्राहकों को गेरुआ स्कूटर मुफ्त देंगे। हमारे पास 2 ऐसे ग्राहक, जो ऐसा करके फ्री में स्कूटर पा चुके हैं, एक ग्राहक ने MoveOS 2 और एक ने 1.0.16. स्कूटर पर यह कारनामा किया है इसलिए कोई भी टारगेट पूरा कर सकता है। हम विजेताओं को जून में उनकी डिलीवरी के लिए फ्यूचरफैक्ट्री में आमंत्रित करेंगे।’

सिंगल चार्ज पर 266km चलाया

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि एक और ग्राहक ने सिंगल चार्ज में 200+ किलोमीटर का आंकड़ा पार किया है। पुर्वेश प्रभु नाम से एक ट्वीटर यूजर ने स्कूटर के डिजिटल मीटर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि उसने पिछले सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है और ओला स्कूटर को सिंगल चार्ज करके 266 किलोमीटर की दूरी तय की है। भाविश ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पुर्वेश को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि ‘आप चैंपियन हैं और मुझे विश्वास है कि जल्द ही 300 का आंकड़ा पार करेंगे।’

ओएस में गड़बड़ी के चलते हादसा हुआ

कुछ दिनों पहले ओला सहित कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की कई घटनाएं सामने आईं। इसके बाद ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपने स्कूटर के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम MoveOS2 लेकर आई है हालांकि, बीते दिनों इस ओएस में भी गड़बड़ी सामने आई थी।

दरअसल, इसी ओएस से लैस ओला के एक स्कूटर में रिवर्स गियर के दौरान स्कूटर 50 किमी/घंटे की स्पीड से दौड़ने लगा जिसमें सवार एक बुजुर्ग दुर्घटना के शिकार हो गए और गिरने पर उनके सिर में काफी चोट भी आई जबकि रिवर्स गियर को कई कंपनियों ने 3-5 किमी/घंटे की स्पीड में लॉक कर रखा है।

कीमतों में की 10,000 रुपए की बढ़ोतरी

अब इस स्कूटर को खरीदने के लिए आपको ज्यादा बजट की जरूरत होगी। दरअसल, कंपनी ने S1 प्रो मॉडल की कीमत में 10,000 रुपए का इजाफा कर दिया है। अब इसकी नई एक्स-शोरूम प्राइस 1.40 लाख रुपए हो गई है हालांकि, कीमत बढ़ाने की वजह कंपनी ने नहीं बताई है।

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *