भारत सरकार समय-समय पर ऐसी कई योजनाएं लेकर आती है.जिसमें निवेश कर आप लखपति बन सकते हैं. वैसे तो कई सरकारी बचत योजनाएं हैं, जिसमें आप निवेश कर सकते हैं. लेकिन अगर आपके घर में भी बेटियां हैं. तो एक छोटी सी राशि निवेश कर बड़ी होने पर उन्हें एक अच्छा तोहफा दे सकते हैं.जिसके जरिए सेविंग्स करने पर आपकी बेटी को 21 साल की उम्र में 65 लाख रुपये मिलेंगे और इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.
आज के समय में बेटियां हर क्षेत्र में मां-बाप का नाम रोशन कर रही हैं, लेकिन फिर भी कन्या के जन्म के बाद से ही मां-बाप को उसके भविष्य की चिंता होने लगती है. सरकार ने आपकी इसी चिंता को दूर करने के लिए और बेटी का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए एक बेहतरीन स्कीम लेकर आई है, जिसके जरिए आप अपनी बेटी के लिए सब कुछ कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना जिसके जरिए सेविंग्स करने पर आपकी बेटी को लखपति बना सकते हैं.
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लांच किया गया है.उन लोगों के लिए बहुत अच्छी स्कीम है जिनकी आमदनी कम है और जो शेयर बाजार में पैसे लगाने में भरोसा नहीं करते.निश्चित आमदनी के साथ पूंजी की सुरक्षा इस स्कीम की खासियत है. मात्र रोजाना 416 बचाकर बेटी के लिए 65 लाख रुपए जमा कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है इसका गणित..
अगर आपने साल 2022 में निवेश शुरू किया और आपकी बेटी की उम्र 1 साल है. अब आपने 416 रुपये रोजाना बचाए, तो महीने में हुए 12,500 रुपये निवेश करने होंगे. 12,500 रुपये हर महीने जमा किए तो साल में 1.5 लाख रुपये निवेश करने होंगे. साल 2043 में जब बेटी 21 साल की होगी तो स्कीम मैच्योर होगी, उस वक्त कुल मैच्योरिटी अमाउंट होगा 6,500,000 रुपये.सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने के बाद यह बच्ची के 21 साल के होने या 18 साल की उम्र के बाद उसकी शादी होने तक जारी रखा जा सकता है.
क्या आप जानते हैं कि विवाह करने की परंपरा का आरंभ कब और कैसे हुआ था?
एक नदी जो की उल्टी दिशा में बहती है आखिर क्या है इसके पीछे का कारण, A river that flows in the opposite direction read more
आंवला शरीर के लिए है बेहद लाभदायक। जानिए आंवला के कितने फायदे हैं। Read more
सालो पुरानी delete हुई photo और Video को आसानी से वापस पा सकते है । जानिए कैसे ?read more
महिला नागा साधू की रहस्य्मयी दुनिया का राज, महिला नागा साधू कैसे बनते है। Secrets of the Mysterious World of Female Naga Sadhus, How to Become a Female Naga Sadhu पूरा पढ़े